पंचकूला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की सात बाइक को बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में चोरों ने 16 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. चोरों ने बताया कि वो नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि चोरों ने पंचकूला से 11 और मोहाली से 5 बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- नशा और महंगे शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद
एक आरोपी ने एलएलबी और दूसरे ने एमबीए की हुई है. पंचकूला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक चोरी करने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन किया और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बाइक चोरी का जुर्म कबूला. दोनों ने ट्राई सिटी में करीब 16 बाइक चोरी की. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है.
आरोपियों की पहचान चंडीगढ़ के रहने वाले प्रिंस कुमार और मोहाली के रहने वाले जगजीत सिंह के रूप में हुई है. दोनों आरोपी मार्च 2023 से मोहाली, पंचकूला तथा चंडीगढ़ शहर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया, ताकि उनसे चोरी की गई बाकी बाइकों को बरामद किया जा सके साथ ही ये पता लगाया जा सके कि उनके साथ कितने और लोग शामिल हैं.