पंचकूला: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा के बाहर महिला विधायक के ट्रैक्टर खींचने के मामले में स्पष्टीकरण दे दिया है. हरियाणा महिला आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस विधायक पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ अलग तरीके से रोष जता रहे थे और ट्रैक्टर को सांकेतिक तौर पर रखा गया था.
उन्होंने स्पष्टीकरण में ये भी बताया कि कांग्रेस विधायक भी सांकेतिक तौर पर ही ट्रैक्टर को खींचकर दिखा रहे थे और जैसे ही देखा कि महिला विधायक शकुंतला खटक भी ट्रैक्टर खींचने का संकेत दे रही हैं तो उन्हें तुरंत ऐसा करने से रोका गया.
उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी महिला साथी को अपमानित करने की कोशिश नहीं की गई थी. हुड्डा ने महिला आयोग को जवाब देते हुए कहा कि कहीं भी किसी कार्य से महिलाओं या फिर आयोग के मन को ठेस पहुंची है तो वो उसके लिए खेद प्रकट करते हैं.
ये भी पढे़ं- पूर्व सीएम हुड्डा की बढ़ी मुश्किलें, ट्रैक्टर खिंचवाने के मामले में राज्य महिला आयोग ने भेजा नोटिस
हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्षा प्रीति भारद्वाज ने बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जब दूसरा नोटिस भेजा गया तो उसका जवाब हुड्डा ने 18 मार्च को दिया. जिसके बाद अब ये मामला खत्म होने की ओर है.
हालांकि पहले भेजे स्पष्टीकरण में हुड्डा ने कहा था कि नोटिस भेजकर उनकी छवि को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है और आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रही है, इसलिए विपक्ष दल का नेता होने पर परेशान किया जा रहा है.
हरियाणा राज्य महिला आयोग हुड्डा के इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं था. जिसके बाद महिला आयोग ने हुड्डा को फिर से नोटिस जारी किया था. जिसके बाद अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18 मार्च को दोबारा से स्पष्टीकरण दिया जिससे महिला आयोग संतुष्ट है.
ये भी पढे़ं- ट्रैक्टर खींचने के विवाद पर 'धाकड़' कांग्रेस विधायक ने स्मृति ईरानी को दिया करारा जवाब