ETV Bharat / state

पंचकूला में धरने पर बैठे सरपंचों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, ले जाना पड़ा अस्पताल - सरपंचों पर मधुमक्खियों का हमला

पंचकूला में धरने पर बैठे सरपंचों पर शुक्रवार को अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे की धरना स्थल पर अफरा तफरी मच गई. कुछ सरपंचों को मधुमक्खी के काटने के बाद अस्पताल ले जाया गया.

bees attack on sarpanches
bees attack on sarpanches
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:46 PM IST

पंचकूला में धरने पर बैठे सरपंचों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, प्रदर्शनकारी अस्पताल में भर्ती

पंचकूला: चंडीगढ़ पंचकूला हाउसिंग बोर्ड पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सरपंचों के धरने पर मधुमक्खियों का हमला हो गया. आंदोलन पर बैठे कई सरपंचों को मधु मक्खियों ने अपना शिकार बना लिया. यही नहीं आंदोलनरत संरपचों के साथ ही मधु मक्खियों ने राहगीरों को भी निशाना बनाया. मधुमक्खियों से बचने के लिए आग जलाकर बचने का प्रयास भी किया गया. मधुमक्खियों के काटने के चलते तीन व्यक्तियों की हालत बिगड़ गई.

हालत बिगड़ने के चलते पंचकूला पुलिस के एसीपी की गाड़ी से उसे पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल ले जाया गया. खबर मीडिया में आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया. मधुमक्खियों का काटने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से धरनास्थल पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ एंबुलेंस भेजी गई. बता दें कि बीते पंचकूला में सरपंचों पर लाठीचार्ज की गई. लाठीचार्ज होने से कई किसान घायल हो गए थे. इस मामले ने तूल पकड़ लिया था.

सरपंचों के साथ ही अब विपक्ष भी मुखर होकर सरकार का विरोध कर रही है. हालांकि हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सभी को संयम बरतने की सलाह दी. लेकिन बात फिर भी नहीं बनी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए जेपी दलाल ने कहा था कि अपनी बात रखना ये संवैधानिक अधिकार है लेकिन इस बात का फायदा अन्य दल उठाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सरपंचों पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल उचित नहीं, दोनों पक्षों को संयम बरना चाहिए- कृषि मंत्री

हालांकि, सरपंचों का कहना है कि सरकार उनके सामने आए और उनकी बात सुने. उनके सवालों का जवाब दे, नहीं तो वह प्रदर्शन ऐसे ही करते रहेंगे. वहीं जेपी दलाल ने कहा है कि 9 मार्च को सरपंचों को बुलाया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कोई संतोषजनक हल निकल आएगा. बता दें कि ई टेंरिंग को रद्द करने की मांग को लेकर सरपंच धरने पर बैठे हैं. दूसरी तरफ सरकार ने सरपंचों को मुलाकात के लिए 9 मार्च का वक्त दिया है. सरपंचों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती, तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

पंचकूला में धरने पर बैठे सरपंचों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, प्रदर्शनकारी अस्पताल में भर्ती

पंचकूला: चंडीगढ़ पंचकूला हाउसिंग बोर्ड पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सरपंचों के धरने पर मधुमक्खियों का हमला हो गया. आंदोलन पर बैठे कई सरपंचों को मधु मक्खियों ने अपना शिकार बना लिया. यही नहीं आंदोलनरत संरपचों के साथ ही मधु मक्खियों ने राहगीरों को भी निशाना बनाया. मधुमक्खियों से बचने के लिए आग जलाकर बचने का प्रयास भी किया गया. मधुमक्खियों के काटने के चलते तीन व्यक्तियों की हालत बिगड़ गई.

हालत बिगड़ने के चलते पंचकूला पुलिस के एसीपी की गाड़ी से उसे पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल ले जाया गया. खबर मीडिया में आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया. मधुमक्खियों का काटने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से धरनास्थल पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ एंबुलेंस भेजी गई. बता दें कि बीते पंचकूला में सरपंचों पर लाठीचार्ज की गई. लाठीचार्ज होने से कई किसान घायल हो गए थे. इस मामले ने तूल पकड़ लिया था.

सरपंचों के साथ ही अब विपक्ष भी मुखर होकर सरकार का विरोध कर रही है. हालांकि हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सभी को संयम बरतने की सलाह दी. लेकिन बात फिर भी नहीं बनी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए जेपी दलाल ने कहा था कि अपनी बात रखना ये संवैधानिक अधिकार है लेकिन इस बात का फायदा अन्य दल उठाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सरपंचों पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल उचित नहीं, दोनों पक्षों को संयम बरना चाहिए- कृषि मंत्री

हालांकि, सरपंचों का कहना है कि सरकार उनके सामने आए और उनकी बात सुने. उनके सवालों का जवाब दे, नहीं तो वह प्रदर्शन ऐसे ही करते रहेंगे. वहीं जेपी दलाल ने कहा है कि 9 मार्च को सरपंचों को बुलाया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कोई संतोषजनक हल निकल आएगा. बता दें कि ई टेंरिंग को रद्द करने की मांग को लेकर सरपंच धरने पर बैठे हैं. दूसरी तरफ सरकार ने सरपंचों को मुलाकात के लिए 9 मार्च का वक्त दिया है. सरपंचों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती, तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.