पंचकूला: चंडीगढ़ पंचकूला हाउसिंग बोर्ड पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सरपंचों के धरने पर मधुमक्खियों का हमला हो गया. आंदोलन पर बैठे कई सरपंचों को मधु मक्खियों ने अपना शिकार बना लिया. यही नहीं आंदोलनरत संरपचों के साथ ही मधु मक्खियों ने राहगीरों को भी निशाना बनाया. मधुमक्खियों से बचने के लिए आग जलाकर बचने का प्रयास भी किया गया. मधुमक्खियों के काटने के चलते तीन व्यक्तियों की हालत बिगड़ गई.
हालत बिगड़ने के चलते पंचकूला पुलिस के एसीपी की गाड़ी से उसे पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल ले जाया गया. खबर मीडिया में आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया. मधुमक्खियों का काटने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से धरनास्थल पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ एंबुलेंस भेजी गई. बता दें कि बीते पंचकूला में सरपंचों पर लाठीचार्ज की गई. लाठीचार्ज होने से कई किसान घायल हो गए थे. इस मामले ने तूल पकड़ लिया था.
सरपंचों के साथ ही अब विपक्ष भी मुखर होकर सरकार का विरोध कर रही है. हालांकि हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सभी को संयम बरतने की सलाह दी. लेकिन बात फिर भी नहीं बनी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए जेपी दलाल ने कहा था कि अपनी बात रखना ये संवैधानिक अधिकार है लेकिन इस बात का फायदा अन्य दल उठाने में लगे हुए हैं.
हालांकि, सरपंचों का कहना है कि सरकार उनके सामने आए और उनकी बात सुने. उनके सवालों का जवाब दे, नहीं तो वह प्रदर्शन ऐसे ही करते रहेंगे. वहीं जेपी दलाल ने कहा है कि 9 मार्च को सरपंचों को बुलाया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कोई संतोषजनक हल निकल आएगा. बता दें कि ई टेंरिंग को रद्द करने की मांग को लेकर सरपंच धरने पर बैठे हैं. दूसरी तरफ सरकार ने सरपंचों को मुलाकात के लिए 9 मार्च का वक्त दिया है. सरपंचों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती, तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.