पंचकूला: हरियाणा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बदमाश अब पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही मामला पंचकूला से सामने आया है. जहां बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि माजरी चौक पर दो गाड़ियों की आपस में टक्कर होने के बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद 7 से 8 युवकों ने उनके साथ मारपीट की और फिर उनपर पथराव भी किया.
मारपीट के आरोप में पुलिस ने खड़क मंहोली के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनका नाम कमल और आशीष है. पुलिस ने बताया कि अभी 7 आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.