पंचकूलाः कार्यक्रम में बीजेपी सरकार को कोसते हुए अशोक तंवर ने कहा कि खट्टर सरकार ने पिछले 5 साल में सरकारी पैसों का गबन किया है. उन्होंने कहा कि जनता पर जो कर्ज का पैसा था वो पैसा सरकार ने डबल कर दिया है.
वहीं अशोक तंवर ने भाजपा की नीतियों को जन विरोधी नीतियां और सरकार को बंदर बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को देख कर ऐसा लगता है जैसे किसी बंदर के हाथ में उस्तरा दे दिया हो. तंवर ने कहा कि हरियाणा की जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को जवाब देगी.
तंवर ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को सहायता के तौर पर महिला कांग्रेस कुछ कार्यक्रम के द्वारा उनको आर्थिक रूप से मदद करेगी. पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर अशोक तंवर ने कहा कि सरकार में कहीं ना कहीं इच्छा शक्ति की कमी दिखाई दी है.