पंचकूला: नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने नशा तस्करी के मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा है. नारकोटिक्स टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को 19 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ सेक्टर-21 के पास कृषि भवन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो आरोपी राजस्थान के निवासी हैं. जिनका नाम राम निवास और दिनेश कुमार सुमन है. वहीं तीसरा आरोपी चंडीगढ़ का निवासी है जिसका नाम अमरजीत सिंह है.
गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद की है जिसमें वे 19 किलो 800 ग्राम अफीम की तस्करी करने जा रहे थे. नारकोटिक्स डिपार्टमेंट से आए अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी नशा तस्करी के पुराने खिलाड़ी हैं और इनसे पहले भी 13 किलो अफीम बरामद हुई थी जिसमें वे 10-10 साल सजा काट चुके हैं.
जांच अधिकारी ने बताया की आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपियों से ये पता लगाया जा सके कि वे इस नशीले पदार्थ को कहां से लाए थे और कहा ले जा रहे थे.