नूंह: जिले के बड़कली चौक से पिनगवां-पुन्हाना से होते हुए होडल तक लगभग 40 किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर हो चुकी है. ये सड़क जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. इससे यात्रियों की न सिर्फ परेशानी बढ़ी है बल्कि हादसे का खतरा भी बढ़ गया है.
सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे: स्थानीय लोगों की मानें तो इस सड़क का निर्माण कई साल पहले पीडब्ल्यूडी की ओर से करवाया गया था. हालांकि इस सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई. मरम्मत न होने के कारण ये सड़क जगह-जगह टूट गई है. सड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं. इस समस्या से जनप्रतिनिधियों को बार-बार अवगत कराया गया. बावजूद इसके इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई.
इस कारण सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हमने चुनाव से पहले सीएम के सामने इस बात को रखा था. अभी भी इस समस्या से सीएम को अवगत कराया गया है.पीडब्ल्यूडी विभाग के रणवीर गांगवा से जल्द मुलाकात होगी. पर्यावरण सहित कई मुद्दे हैं. इस पर चर्चा होगी. जल्द सीएम से मुलाकात कर समस्या का निराकरण किया जाएगा. -एजाज खान, भाजपा नेता
वाहनों की आवाजाही में बढ़ी परेशानी: खराब सड़क के कारण ड्यूटी पर जा रहे लोगों को परेशानी होती है. पुनहाना क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले ज्यादातर विभाग के अधिकारी होडल में रहते हैं. इन लोगों को पुनहाना से होडल और होडल से पुन्हाना तक पहुंचने में खराब सड़क के कारण काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. इस कारण ये लेट ड्यूटी पर पहुंचते हैं. दूसरी ओर पुन्हाना क्षेत्र से होडल-पलवल कॉलेज की ओर जाने में बच्चों को टूटी हुई सड़क के कारण वाहनों से आवागमन में परेशानी होती है.
बढ़ा हादसे का खतरा: स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का फिर से निर्माण होने से राहगीरों को आवाजाही में आसानी होगी. स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क की समस्या जल्द ठीक नहीं की गई हादसे का खतरा बढ़ सकता है. इससे लोगों की जान भी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: झज्जर में खड़ी बसों से टकराया मिट्टी से भरा ट्राला, तीन वाहनों में लगी आग, कार को बचाते वक्त हुआ हादसा
ये भी पढ़ें: आखिर कब तैयार होगी हरियाणा-राजस्थान को जोड़ने वाली नगीना-तिजारा सड़क? लोगों का फूट रहा गुस्सा