पंचकूला: कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. रविवार को पंचकूला में कुल 58 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिन 58 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. उनमें से 51 मरीज पंचकूला के निवासी हैं. जबकी सात अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने इन 58 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है.
![58 new corona patients found in panchkula](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/r-hr-01-pkl-58morecorona-7203379_02082020180048_0208f_1596371448_760.jpg)
सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में जो 58 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उनमें से 51 मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं और 7 मरीज पंजाब,दिल्ली व अन्य के रहने वाले हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमितों के परिजनों को भी आइसोलेट किया जा रहा है और इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके.
बता दे कि, अब तक पंचकूला में 808 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसमें से 650 मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं. जबकि अन्य जिलों से 128 मरीज है. वहीं यूएसए से डिपोर्टेड हुए 27 मरीज हैं. मौजूदा समय में पंचकूला में 345 कोरोना के एक्टिव केस है. अब तक पंचकूला जिला में 2 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: टोहाना के भीमेवाला गांव के खेतों में जलभराव से फसलें खराब