पंचकूला: गुरुवार को पंचकूला में 49 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है. सीमाओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 49 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना पीड़ित मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 94.48 प्रतिशत हो चुका है.
सीएमओ ने बताया कि आज जिस कोरोना मरीज की मौत हुई है, वो पंचकूला के देवीनगर का रहने वाला था. जिसकी उम्र 45 साल थी. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक कुल 117 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है और मौजूदा समय में सिर्फ 258 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़िए: नूंह से सामने आए 6 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 27 हुए
सीएमओ ने आगे बताया कि अब तक पंचकूला में 145 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके आगे उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक 93729 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जबकि 6939 मरीज ऐसे हैं जो कोरोना से अब स्वस्थ हो चुके हैं.