पंचकूला: सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पंचकूला जिले में अब तक 36890 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. जिसमें से 31670 मीट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया है. इस बात की जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दी. उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिले में किसानों को सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जिले की सभी मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
उन्होंने बताया कि जिले की विभिन्न मंडियों में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन की ओर से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6179 किसानों का गेहूं खरीदा गया है. इन मंडियों में अब तक जितने गेहूं की आवक हुई है, उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर खरीदा गया है. उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 451, रायपुर रानी के 3488 तथा बरवाला के 2240 किसानों का गेहूं खरीदा गया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हैफेड ने सबसे अधिक 19813 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है. हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन ने 17077 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है. जिसमें से 15509 मीट्रिक टन गेहूं हैफेड एवं 16161 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन की ओऱ से उठान कर लिया गया है. खरीद एजेंसियों ने 663 मीट्रिक टन गेहूं का उठान 14 मई को किया. शेष गेहूं का उठान युद्ध स्तर पर जारी है, ताकि किसान आसानी से गेहूं बिक्री के लिए मंडी में ला सके.