पलवल: जिले में एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में सगी बहन के देवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. हत्या का कारण आपसी रंजिश को बताया जा रहा है.
बता दें कि 25 वर्षीय रवि को अपने भांजे के जन्मदिन में जाना था. वहां जाना उसे महंगा पड़ गया. उस दौरान ये वारदात घटित हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक के पिता की शिकायत पर 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश है जो इन दोनों के बीच काफी दिनों से चल रही थी.
ये भी पढ़ें- अब रादौर में तेज होगी कोरोना की टेस्टिंग, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम