ETV Bharat / state

पलवल में होली पर आयोजित मेले में युवक की गोली मारकर हत्या - पलवल युवक हत्या

पलवल के गांव जनौली में होली के पर्व पर आयोजित मेले में गांव के ही 4 युवकों ने हवाई फायरिंग का विरोध करने पर एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

Palwal holi firing
पलवल हत्या आरोपी फरार
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 11:26 AM IST

पलवल: जिले में होली के पवित्र पर्व पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव जनौली में होली के पर्व पर आयोजित मेले में गांव के ही 4 युवकों ने हवाई फायरिंग का विरोध करने पर एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि पलवल जिले के गांव जनौली में हर साल की भांति इस बार भी होली के पर्व पर एक रंग-बिरंगे मेले का आयोजन किया गया था.इस मेले में सभी लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे पर पिचकारियों से रंग डाल रहे थे. लेकिन देखते ही देखते रंगों का यह त्योहार खून की होली में तब्दील हो गया.

पलवल में होली पर आयोजित मेले में युवक की गोली मारकर हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक रंग बिरंगे मेले में कुछ युवक हथियारों से लैस होकर आए. मेले में हथियारों को लहराते हुए हवाई फायरिंग करने लगे. इसी बीच गांव निवासी मृतक 22 वर्षीय प्रवीण नामक युवक और कुछ ग्रामीणों ने इन युवकों को समझाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: पानीपत: मामूली कहासुनी में दो अज्ञात युवकों ने की एक शख्स की हत्या

बताया जा रहा है कि बाद में युवकों ने अपना बदला लेने के लिए मेले से घर जाते समय प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस का कहना है कि आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोनीपतः हुड़दंगियों ने खूब मचाया उत्पात, जिले में 35 अलग-अलग जगहों पर हुए झगड़े

पलवल: जिले में होली के पवित्र पर्व पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव जनौली में होली के पर्व पर आयोजित मेले में गांव के ही 4 युवकों ने हवाई फायरिंग का विरोध करने पर एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि पलवल जिले के गांव जनौली में हर साल की भांति इस बार भी होली के पर्व पर एक रंग-बिरंगे मेले का आयोजन किया गया था.इस मेले में सभी लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे पर पिचकारियों से रंग डाल रहे थे. लेकिन देखते ही देखते रंगों का यह त्योहार खून की होली में तब्दील हो गया.

पलवल में होली पर आयोजित मेले में युवक की गोली मारकर हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक रंग बिरंगे मेले में कुछ युवक हथियारों से लैस होकर आए. मेले में हथियारों को लहराते हुए हवाई फायरिंग करने लगे. इसी बीच गांव निवासी मृतक 22 वर्षीय प्रवीण नामक युवक और कुछ ग्रामीणों ने इन युवकों को समझाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: पानीपत: मामूली कहासुनी में दो अज्ञात युवकों ने की एक शख्स की हत्या

बताया जा रहा है कि बाद में युवकों ने अपना बदला लेने के लिए मेले से घर जाते समय प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस का कहना है कि आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोनीपतः हुड़दंगियों ने खूब मचाया उत्पात, जिले में 35 अलग-अलग जगहों पर हुए झगड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.