ETV Bharat / state

पलवल: महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह 2020 का कैलेंडर किया जारी - पलवल महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण कैलेंडर न्यूज

पलवल महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह 2020 का कैलेंडर जारी कर दिया है. पोषण माह के दौरान जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार के लिए जागरूकता कैंप आयोजित किए जाएंगे.

Women and Child Development Department palwal released nutrition month 2020 calendar
महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह 2020 का जारी किया कैलेंडर
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 4:12 PM IST

पलवल: महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल की तरफ से पोषण माह 2020 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से हर वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है. जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे किचन गार्डनिंग, पौधारोपण, समुदाय आधारित कार्यक्रम, कुपोषित बच्चों की पहचान, महिला गोष्ठी, पोषण पंचायत, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों के साथ भेंट आदि का आयोजन किया जाता है.

उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान आंगनवाडी वर्कर द्वारा एक से छह साल तक के बच्चों का वजन व लम्बाई का नाप लिया जाएगा और भोजन की जांच की जाएगी. सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महीने की 22 तारीख को समुदाय आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें सभी आंगनवाडी केंद्रों में मुख्य रूप से गोद भराई व अन्नप्रशन दिवस मनाया जाता है.

गोद भराई में गर्भवती महिलाओं और उनके परिवार के लोगों को आंगनवाडी केंद्रों में आमंत्रित किया जाता है और गर्भवती महिलाओं को उपहार स्वरूप फल व सब्जी की थाली दी जाती है. परिवार व गर्भवती महिलाओं को फल व सब्जी द्वारा मिलने वाले प्रोटीन व अन्य पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा से पास हुआ होम्योपैथिक केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020

उन्होंने बताया कि पोषण माह की गतिविधियों में 19 सितंबर को पोषण के लिए घरों, स्कूलों व पंचायत की खाली जमीनों में पौधे लगाए जाएंगे. इसी प्रकार 21 सितंबर को बच्चों की ग्रोथ का निरीक्षण, 22 को कम्युनिटी आधारित गतिविधि, 24 सितंबर को पौधारोपण अभियान व कोविड-19 के प्रति जागरूकता, 25 सितंबर को रेसिपी कम्पटीशन, 26 सितंबर को गर्भवती महिलाओं के साथ बैठक, 28 सितंबर को नुक्कड़ नाटक, 29 सितंबर को गंभीर कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार के लिए जागरूकता कैंप आयोजित किए जाएंगे. इसी प्रकार 30 सितंबर को समापन समारोह होगा. जिसमें सभी गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी और 1 अक्टूबर को किचन गार्डनिंग की रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी.

पलवल: महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल की तरफ से पोषण माह 2020 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से हर वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है. जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे किचन गार्डनिंग, पौधारोपण, समुदाय आधारित कार्यक्रम, कुपोषित बच्चों की पहचान, महिला गोष्ठी, पोषण पंचायत, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों के साथ भेंट आदि का आयोजन किया जाता है.

उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान आंगनवाडी वर्कर द्वारा एक से छह साल तक के बच्चों का वजन व लम्बाई का नाप लिया जाएगा और भोजन की जांच की जाएगी. सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महीने की 22 तारीख को समुदाय आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें सभी आंगनवाडी केंद्रों में मुख्य रूप से गोद भराई व अन्नप्रशन दिवस मनाया जाता है.

गोद भराई में गर्भवती महिलाओं और उनके परिवार के लोगों को आंगनवाडी केंद्रों में आमंत्रित किया जाता है और गर्भवती महिलाओं को उपहार स्वरूप फल व सब्जी की थाली दी जाती है. परिवार व गर्भवती महिलाओं को फल व सब्जी द्वारा मिलने वाले प्रोटीन व अन्य पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा से पास हुआ होम्योपैथिक केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020

उन्होंने बताया कि पोषण माह की गतिविधियों में 19 सितंबर को पोषण के लिए घरों, स्कूलों व पंचायत की खाली जमीनों में पौधे लगाए जाएंगे. इसी प्रकार 21 सितंबर को बच्चों की ग्रोथ का निरीक्षण, 22 को कम्युनिटी आधारित गतिविधि, 24 सितंबर को पौधारोपण अभियान व कोविड-19 के प्रति जागरूकता, 25 सितंबर को रेसिपी कम्पटीशन, 26 सितंबर को गर्भवती महिलाओं के साथ बैठक, 28 सितंबर को नुक्कड़ नाटक, 29 सितंबर को गंभीर कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार के लिए जागरूकता कैंप आयोजित किए जाएंगे. इसी प्रकार 30 सितंबर को समापन समारोह होगा. जिसमें सभी गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी और 1 अक्टूबर को किचन गार्डनिंग की रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.