ETV Bharat / state

पलवल: जिला परिषद के वार्ड नंबर 11 में दिलचस्प रहा मुकाबला, अंजू बाला ने मात्र एक वोट से दर्ज की जीत

पलवल जिला परिषद (Palwal Zilla Parishad election) के वार्ड नंबर 11 में दो प्रत्याशियों के बीच रविवार को दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. मात्र 1 वोट से अंजूबाला ने अपनी प्रतिद्वंदी ललिता को हराकर जीत हासिल की. पढ़ें पूरी खबर...

Palwal Zilla Parishad election
Palwal Zilla Parishad election
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 8:34 PM IST

पलवल: पलवल में रविवार सुबह 8 बजे से ही जिला परिषद की मतगणना के दौरान प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला जिला परिषद के वार्ड नंबर 11 में रहा. जहां मात्र 1 वोट से एक महिला प्रत्याशी ने दूसरी महिला प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की. बता दें कि जिला परिषद के वार्ड नंबर 11 से अंजू बाला ने अपनी प्रतिद्वंदी ललिता को मात्र 1 वोट से हराकर जीत हासिल की है.(Palwal Zilla Parishad election).

अंजू बाला को वार्ड 11 से 3137 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी ललिता को 3136 वोट मिले. 1 वोट से जीत दर्ज करने के पश्चात नवनिर्वाचित जिला पार्षद अंजू बाला ने कहा कि वार्ड 11 की जनता ने उन पर जो भरोसा और विश्वास जताया है, वह उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगी. उनके वार्ड की सभी समस्याएं उनकी अपनी समस्याएं होंगी और वह उन समस्याओं का समय पर समाधान करेंगे, चाहे वह बिजली की समस्या हो सड़क की या पानी की समस्या.

वहीं, निर्वाचन अधिकारी व होड़ल एसडीएम डॉक्टर चिनार चहल ने कहा कि आज जिला परिषद और ब्लाक समिति के वोटों की गिनती की गई और यह गिनती शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई. उन्होंने जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में विकास करें और भाईचारे को बनाए रखे.(Haryana Panchayat Elections Result).

बता दें कि पलवल जिला परिषद के वार्ड नंबर-1 से कुलवीर देशवाल, वार्ड नंबर-2 से सतीश कुमार, वार्ड नंबर 3 से हेमलता तेवतिया, वार्ड नंबर-4 से दीपक घरोट, वार्ड नंबर -5 से आरिफा खान, वार्ड नंबर-6 से यामीन खान, वार्ड नंबर-7 से आरती, वार्ड नंबर-8 से अजीत रावत, वार्ड नंबर-9 से तब्बुसम जीती, वार्ड नंबर-10 से बलराम, वार्ड नंबर-11 से अंजूबाला, वार्ड नंबर-12 से रेखा देवी, वार्ड नंबर-13 उमेश गुधराणा, वार्ड नंबर-14 से गायित्री देवी, वार्ड नंबर-15 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर-16 से पुष्पा देवी, वार्ड नंबर-17 से बीरेंद्र सिंह, वार्ड नंबर-18 से मीना देवी, वार्ड नंबर-19 से हरबंस और वार्ड नंबर-20 से चन्द्राकांता ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: जिला परिषद चुनाव में निर्दलीयों का दबदबा, 10 में से 4 सीटों पर ही BJP कर पाई कब्जा

पलवल: पलवल में रविवार सुबह 8 बजे से ही जिला परिषद की मतगणना के दौरान प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला जिला परिषद के वार्ड नंबर 11 में रहा. जहां मात्र 1 वोट से एक महिला प्रत्याशी ने दूसरी महिला प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की. बता दें कि जिला परिषद के वार्ड नंबर 11 से अंजू बाला ने अपनी प्रतिद्वंदी ललिता को मात्र 1 वोट से हराकर जीत हासिल की है.(Palwal Zilla Parishad election).

अंजू बाला को वार्ड 11 से 3137 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी ललिता को 3136 वोट मिले. 1 वोट से जीत दर्ज करने के पश्चात नवनिर्वाचित जिला पार्षद अंजू बाला ने कहा कि वार्ड 11 की जनता ने उन पर जो भरोसा और विश्वास जताया है, वह उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगी. उनके वार्ड की सभी समस्याएं उनकी अपनी समस्याएं होंगी और वह उन समस्याओं का समय पर समाधान करेंगे, चाहे वह बिजली की समस्या हो सड़क की या पानी की समस्या.

वहीं, निर्वाचन अधिकारी व होड़ल एसडीएम डॉक्टर चिनार चहल ने कहा कि आज जिला परिषद और ब्लाक समिति के वोटों की गिनती की गई और यह गिनती शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई. उन्होंने जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में विकास करें और भाईचारे को बनाए रखे.(Haryana Panchayat Elections Result).

बता दें कि पलवल जिला परिषद के वार्ड नंबर-1 से कुलवीर देशवाल, वार्ड नंबर-2 से सतीश कुमार, वार्ड नंबर 3 से हेमलता तेवतिया, वार्ड नंबर-4 से दीपक घरोट, वार्ड नंबर -5 से आरिफा खान, वार्ड नंबर-6 से यामीन खान, वार्ड नंबर-7 से आरती, वार्ड नंबर-8 से अजीत रावत, वार्ड नंबर-9 से तब्बुसम जीती, वार्ड नंबर-10 से बलराम, वार्ड नंबर-11 से अंजूबाला, वार्ड नंबर-12 से रेखा देवी, वार्ड नंबर-13 उमेश गुधराणा, वार्ड नंबर-14 से गायित्री देवी, वार्ड नंबर-15 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर-16 से पुष्पा देवी, वार्ड नंबर-17 से बीरेंद्र सिंह, वार्ड नंबर-18 से मीना देवी, वार्ड नंबर-19 से हरबंस और वार्ड नंबर-20 से चन्द्राकांता ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: जिला परिषद चुनाव में निर्दलीयों का दबदबा, 10 में से 4 सीटों पर ही BJP कर पाई कब्जा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.