पलवल: पलवल में केजीपी एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जाहल्का गांव के नजदीक एक्सप्रेस वे पर एक वोल्वो बस पलट गई है. इस हादसे में करीब 12-15 व्यक्तियों को चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक बस में करीब 40 सवारियां सवार थी. ये बस हरदोई से पानीपत के लिए जा रही थी, लेकिन लेकिन रास्ता भूल कर पलवल पहुंच गए, तभी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ये हादसा हो गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का स्टेरिंग जाम होने से हादसा हुआ है. इस हादसे में बस के चालक व परिचालक को भी चोटें आई हैं.
ये पढे़ं- हरियाणा में बीएससी के छात्र की पीट-पीट कर हत्या, दबंगों ने पानी पिला-पिला कर मारा, देखें वीडियो