ETV Bharat / state

यूपी में सवारियां छोड़ने गए हरियाणा रोडवेज बस चालक से पुलिस ने की मारपीट - यूपी पुलिस ने की हरियाणा बस ड्राइवर की पिटाई

हरियाणा रोडवेज बस का चालक सरकार के आदेश पर लालकुआं से गोरखपुर सवारियां छोड़ने जा रहा था. इस दौरान यूपी पुलिस के जवानों ने कारण जाने बिना ही चालक की पिटाई कर दी.

up police beat roadways driver lucknow
सवारियां छोड़ने गए हरियाणा रोडवेज बस चालक से UP पुलिस ने की मारपीट
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 10:46 PM IST

पलवल: सरकार के आदेश पर गाजियाबाद के लाल कुआं से गोरखपुर सवारियां छोड़ने गए हरियाणा रोडवेज चालक के साथ लखनऊ में यूपी पुलिस की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. घायल चालक ने पलवल पहुंचकर पलवल डिपो के इंस्पेक्टर को मामले से अवगत कराकर शिकायत दी.

इस बात को लेकर पलवल डिपो के सभी चालक और परिचालकों में भारी रोष है और सभी आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं डिपो इंस्पेक्टर ने भी मामले के बारे में उच्च अधिकारियो को भी जानकारी दे दी है.

सवारियां छोड़ने गए हरियाणा रोडवेज बस चालक से UP पुलिस ने की मारपीट

पीड़ित बस चालक खुर्शीद अहमद ने बताया कि वो अधिकारियों के आदेश पर 29 मार्च को गाजियाबाद के लालकुआं से सवारियों को गोरखपुर छोड़ने के लिए निकला था. इस दौरान जब वो रास्ता पूछने के लिए लखनऊ के पास बस से उतरा तो यूपी पुलिस ने पहले तो उसके साथ अभद्रता की. इसके बाद पीड़ित ने यूपी पुलिस को बताया कि वो सरकार के आदेश पर गोरखपुर जा रहा है. इस पर भी यूपी पुलिस के जवान नहीं माने और उसके साथ मारपीट करने लगे.

पीड़ित खुर्शीद अहमद ने बताया कि पहले तो यूपी पुलिस के जवानों ने उसे थप्पड़ मारे. बाद में उसपर लाठियों से वार किए. पुलिस की मारपीट के बाद भी घायल चालक ने सभी सवारियों को लेकर गोरखपुर छोड़ा फिर पलवल में आकर अधिकारियों के सामने पूरी घटना रखी.

ये भी पढ़िए: कोरोना का फायदा उठाकर चोर तोड़ रहे दुकानों के ताले

वहीं इस मामले में ड्यूटी इंस्पेक्टर हाकिम अली का कहना है कि उन्हें मामले की शिकायत मिल चुकी है और उन्होंने इस बारे में उच्च अधिकारियो को भी अवगत करा दिया है और वो भी यूपी सरकार से मांग करते है कि ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

पलवल: सरकार के आदेश पर गाजियाबाद के लाल कुआं से गोरखपुर सवारियां छोड़ने गए हरियाणा रोडवेज चालक के साथ लखनऊ में यूपी पुलिस की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. घायल चालक ने पलवल पहुंचकर पलवल डिपो के इंस्पेक्टर को मामले से अवगत कराकर शिकायत दी.

इस बात को लेकर पलवल डिपो के सभी चालक और परिचालकों में भारी रोष है और सभी आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं डिपो इंस्पेक्टर ने भी मामले के बारे में उच्च अधिकारियो को भी जानकारी दे दी है.

सवारियां छोड़ने गए हरियाणा रोडवेज बस चालक से UP पुलिस ने की मारपीट

पीड़ित बस चालक खुर्शीद अहमद ने बताया कि वो अधिकारियों के आदेश पर 29 मार्च को गाजियाबाद के लालकुआं से सवारियों को गोरखपुर छोड़ने के लिए निकला था. इस दौरान जब वो रास्ता पूछने के लिए लखनऊ के पास बस से उतरा तो यूपी पुलिस ने पहले तो उसके साथ अभद्रता की. इसके बाद पीड़ित ने यूपी पुलिस को बताया कि वो सरकार के आदेश पर गोरखपुर जा रहा है. इस पर भी यूपी पुलिस के जवान नहीं माने और उसके साथ मारपीट करने लगे.

पीड़ित खुर्शीद अहमद ने बताया कि पहले तो यूपी पुलिस के जवानों ने उसे थप्पड़ मारे. बाद में उसपर लाठियों से वार किए. पुलिस की मारपीट के बाद भी घायल चालक ने सभी सवारियों को लेकर गोरखपुर छोड़ा फिर पलवल में आकर अधिकारियों के सामने पूरी घटना रखी.

ये भी पढ़िए: कोरोना का फायदा उठाकर चोर तोड़ रहे दुकानों के ताले

वहीं इस मामले में ड्यूटी इंस्पेक्टर हाकिम अली का कहना है कि उन्हें मामले की शिकायत मिल चुकी है और उन्होंने इस बारे में उच्च अधिकारियो को भी अवगत करा दिया है और वो भी यूपी सरकार से मांग करते है कि ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.