ETV Bharat / state

आगरा से दिल्ली जा रही उत्कल एक्सप्रेस से गिरे दो युवक, दोनों की मौके पर मौत - पलवल

आगरा से दिल्ली जा रही ट्रेन से दो युवक पलवल में चलती ट्रेन से गिर गए. दोनों की मौके पर मौत हो गई. एक युवक की पहचान हो गई है. जबकि एक युवक अभी तक लावारिस है.

पलवल रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 8:29 PM IST

पलवल: आगरा से निजामुद्दीन जा रही उत्कल एक्सप्रेस में से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची. एक मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर हो गई है जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

पलवल जीआरपी में कार्यरत एसआई धनीराम ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि पलवल और रूंधी के बीच चलती हुई उत्कल एक्सप्रेस से दो युवक गिर गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां पर दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. एक मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान लवकुश लोधी निवासी कनवारा (एमपी) के रुप में हुई है.

एसआई धनीराम

युवक की जेब से कठनी मुरवाड़ा (एमपी) से निजामुद्दीन की टिकट मिली है. दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके दाहिने हाथ पर मोनू व हथेली पर एमके लिखा हुआ है. उसकी जेब से आगरा से निजामुद्दीन जाने की टिकट मिली है. मृतक ने जामनी रंग की कमीज, काली छापेदार बनियान, नीले रंग की जींस पेंट, छापेदार गर्म पजामी पहने हुए व बेल्ट लगा रखी है. मृतक का गेंहुआ रंग व गोल चेहरा है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

पलवल: आगरा से निजामुद्दीन जा रही उत्कल एक्सप्रेस में से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची. एक मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर हो गई है जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

पलवल जीआरपी में कार्यरत एसआई धनीराम ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि पलवल और रूंधी के बीच चलती हुई उत्कल एक्सप्रेस से दो युवक गिर गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां पर दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. एक मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान लवकुश लोधी निवासी कनवारा (एमपी) के रुप में हुई है.

एसआई धनीराम

युवक की जेब से कठनी मुरवाड़ा (एमपी) से निजामुद्दीन की टिकट मिली है. दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके दाहिने हाथ पर मोनू व हथेली पर एमके लिखा हुआ है. उसकी जेब से आगरा से निजामुद्दीन जाने की टिकट मिली है. मृतक ने जामनी रंग की कमीज, काली छापेदार बनियान, नीले रंग की जींस पेंट, छापेदार गर्म पजामी पहने हुए व बेल्ट लगा रखी है. मृतक का गेंहुआ रंग व गोल चेहरा है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Wed 3 Apr, 2019, 14:39
Subject: 03_04_19_palwal me train se girkar 2 youvako mi mot_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





एंकर:-पलवल आगरा से निजामुद्दीन जा रही उत्कल एक्सप्रेस में से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची जहां पर एक मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर हो गई जबकि दुसरे मृतक की पहचान नही हो पाई है। जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

वीओ:-पलवल जीआरपी में कार्यरत एसआई धनीराम ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि पलवल व रूंधी के बीच चलती हुई उत्कल एक्सपे्रस के दो युवक गिर गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां पर दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। एक मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान लवकुश लोधी निवासी कनवारा (एमपी) के रुप में हुई है। जिसकी जेब में कठनी मुरवाड़ा (एमपी) से निजामुद्दीन की टिकट मिली है। दुसरे मृतक की पहचान नही हो पाई है। जिसके दाहिने हाथ पर मोनू व हथेली पर एमके लिखा हुआ है और उसकी जेब से आगरा से निजामुद्दीन जाने की टिकट मिली है। मृतक ने जामनी रंग की कमीज, काली छापेदार बनियान, नीले रंग की जींस पेंट, छापेदार गर्म पजामी पहने हुए व बेल्ट लगा रखी है। मृतक का गेंहुआ रंग व गोल चेहरा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

बाइट:-एसआई धनीराम, जांच अधिकारी, फाइल:-01
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.