पलवल: आगरा से निजामुद्दीन जा रही उत्कल एक्सप्रेस में से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची. एक मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर हो गई है जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.
पलवल जीआरपी में कार्यरत एसआई धनीराम ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि पलवल और रूंधी के बीच चलती हुई उत्कल एक्सप्रेस से दो युवक गिर गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां पर दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. एक मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान लवकुश लोधी निवासी कनवारा (एमपी) के रुप में हुई है.
युवक की जेब से कठनी मुरवाड़ा (एमपी) से निजामुद्दीन की टिकट मिली है. दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके दाहिने हाथ पर मोनू व हथेली पर एमके लिखा हुआ है. उसकी जेब से आगरा से निजामुद्दीन जाने की टिकट मिली है. मृतक ने जामनी रंग की कमीज, काली छापेदार बनियान, नीले रंग की जींस पेंट, छापेदार गर्म पजामी पहने हुए व बेल्ट लगा रखी है. मृतक का गेंहुआ रंग व गोल चेहरा है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.