ETV Bharat / state

पलवल में पुलवामा के शहीदों को किया याद, युवा शक्ति संगठन ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 8:49 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 10:22 PM IST

पलवल में युवा शक्ति संगठन द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों (Remembering martyrs in Palwal) की याद में सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Remembering martyrs in Palwal
Tribute to Pulwama Martyrs in Palwal

पलवल: जिले में युवा शक्ति संगठन द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में सोमवार को ताऊ देवीलाल पार्क में श्रद्धांजलि (Remembering martyrs in Palwal) अर्पित की गई. इस युवाओं ने देश भक्ति के नारे लगाए और शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया. युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष चमन सिंह ने कहा कि देश के लिए जवानों की शहादत की बदौलत ही हमें आजादी मिली है.

चमन सिंह ने कहा कि बॉर्डर पर जवान हमारी सरहदों की पूरी जी जान से रक्षा कर रहे हैं. शहीदों को हमेशा सम्मान देना चाहिए और उनके बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए और उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ युवा पश्चिम की संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं और गलत आदतों के शिकार हो रहे हैं. आज के युवाओं को वैलेंटाइन डे मनाने के बजाए अपने माता पिता की सेवा करना चाहिए. युवाओं में देश के लिए मर मिटने का जज्बा होना चाहिए. युवाओं को देश को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि बोले- सैनिकों का बलिदान देशवासियों को प्रेरित करेगा

बात दें कि 14 फरवरी 2019 को हुई आतंकी घटना को आज तीन साल पूरे हो गए है. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी. धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पलवल: जिले में युवा शक्ति संगठन द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में सोमवार को ताऊ देवीलाल पार्क में श्रद्धांजलि (Remembering martyrs in Palwal) अर्पित की गई. इस युवाओं ने देश भक्ति के नारे लगाए और शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया. युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष चमन सिंह ने कहा कि देश के लिए जवानों की शहादत की बदौलत ही हमें आजादी मिली है.

चमन सिंह ने कहा कि बॉर्डर पर जवान हमारी सरहदों की पूरी जी जान से रक्षा कर रहे हैं. शहीदों को हमेशा सम्मान देना चाहिए और उनके बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए और उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ युवा पश्चिम की संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं और गलत आदतों के शिकार हो रहे हैं. आज के युवाओं को वैलेंटाइन डे मनाने के बजाए अपने माता पिता की सेवा करना चाहिए. युवाओं में देश के लिए मर मिटने का जज्बा होना चाहिए. युवाओं को देश को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि बोले- सैनिकों का बलिदान देशवासियों को प्रेरित करेगा

बात दें कि 14 फरवरी 2019 को हुई आतंकी घटना को आज तीन साल पूरे हो गए है. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी. धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 14, 2022, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.