पलवल: जिले में भाई दूज का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. अपने भाईयों के घर जाने के लिए दिनभर बहनें पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इंतजार में खड़ी दिखाई दी. त्योहार की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंगकर चलती दिखाई दी.
भले ही कोरोना महामारी के चलते इस बार भीड़ पहले के मुकाबले कम हो, लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सही व्यवस्था नहीं होने से भाई से मिलने जा रही बहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
हालांकि कुछ रोडवेज बसें जरूर चल रही थी. जिनमें सवारियों ने ना तो मास्क पहना हुआ था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इस संबंध में पलवल बस डिपो के ड्यूटी क्लर्क राजसिंह ने बताया कि हम कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक केवल उन्हीं सवारियों को टिकट उपलब्ध करवा रहे हैं, जो मास्क लगाकर टिकट खरीदने आते हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसा: PHD के खाली पदों पर पुनः दाखिला करवाने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बस में 50 से 60 सवारियों को ही बैठने की अनुमति है. वहीं स्थानीय निवासी आरती ने बताया कि वो अपने भाई के घर नोएडा जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रही है, लेकिन पिछले एक घंटे से कोई भी बस नहीं आई. जिसके चलते काफी समस्या हो रही है.