पलवल: जिले में त्योहारी सीजन के दौरान ट्रैफिक पुलिस को गाड़ियों की आवाजाही को मैनेज करने को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. लगभग सप्ताह भर चलने वाला ये त्योहारी सीजन पलवल के यातायात पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 19 पर इन दिनों एलिवेटिड पुल का निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है.
इसके कारण यातायात काफी प्रभावित दिखाई दे रहा है. यातायात के अवरोध होने से त्योहार पर उमड़ने वाली भीड़ के कारण शहर में घंटो जाम लग रहा है. वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी से ज्यादा समय दे रहे हैं. सुबह से रात 12 बजे तक ट्रैफिक पुलिस को चैन से सांस लेने तक की फुर्सत नहीं मिल रही है.
हालांकि जिले में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की काफी हद तक कमी है, लेकिन चौक-चौराहों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी यातायात को सुचारू तरीके से चला रहे हैं. वहीं जब इस संबंध में यातायात पुलिसकर्मी सुरेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय त्योहारी सीजन है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में तीन मंजिला इमारत झुकी, बड़ा हादसा टला
इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर के आम रास्तों पर भी भीड़ का जमावड़ा देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद हम पूरी तरह से ट्रैफिक को नियंत्रित करने में जुटे हैं. अगले दो-तीन दिनों तक ऐसे हालात बने रहेंगे.