ETV Bharat / state

होडल में लड़की की किडनैपिंग का मुख्य आरोपी अरेस्ट - किडनैपिंग का आरोपी अरेस्ट

होडल में एक लड़की के किडनैपिंग की कोशिश की गई. घसेलिया सराय होडल निवासी रवेंद्र गोयल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया की करीब सुबह 3 बजे किसी ने दरवाजा खटखया तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला. तभी लखन रावत अपने अन्य साथियों के साथ घर में जबरदस्ती घुस आया.

होडल में लड़की की किडनैपिंग का मुख्य आरोपी अरेस्ट
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 3:35 AM IST

पलवलः होडल में एक लड़की के किडनैपिंग की कोशिश की गई. घसेलिया सराय होडल निवासी रवेंद्र गोयल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया की करीब सुबह 3 बजे किसी ने दरवाजा खटखया तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला. तभी लखन रावत अपने अन्य साथियों के साथ घर में जबरदस्ती घुस आया.

रवेंद्र गोयल ने बताया कि हम दोनों पति पत्नी को बंधक बना लिया और हमारी बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर ले जाने लगे. तभी उन्होंने अपने भाई को फोन किया, जिसके बाद उसके भाई ने आरोपियों का रास्ता रोकना चाहा. आरोपियों ने उसके भाई को गाड़ी से टक्कर मार दी और उनकी भी गाड़ी जा टकराई.

होडल में लड़की की किडनैपिंग का मुख्य आरोपी अरेस्ट

इसी बीच शोर मचाने पर लोग भी आ गए और किडनैपिंग के आरोपी लखन को पकड़ लिया, जबिक बाकि साथी फरार हो गए. वहीं थाना प्रभारी सुरेंदर राठी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी लखन को अदालत में पेश किया गया है और बाकि आरोपियों की तलाश जारी है.

पलवलः होडल में एक लड़की के किडनैपिंग की कोशिश की गई. घसेलिया सराय होडल निवासी रवेंद्र गोयल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया की करीब सुबह 3 बजे किसी ने दरवाजा खटखया तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला. तभी लखन रावत अपने अन्य साथियों के साथ घर में जबरदस्ती घुस आया.

रवेंद्र गोयल ने बताया कि हम दोनों पति पत्नी को बंधक बना लिया और हमारी बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर ले जाने लगे. तभी उन्होंने अपने भाई को फोन किया, जिसके बाद उसके भाई ने आरोपियों का रास्ता रोकना चाहा. आरोपियों ने उसके भाई को गाड़ी से टक्कर मार दी और उनकी भी गाड़ी जा टकराई.

होडल में लड़की की किडनैपिंग का मुख्य आरोपी अरेस्ट

इसी बीच शोर मचाने पर लोग भी आ गए और किडनैपिंग के आरोपी लखन को पकड़ लिया, जबिक बाकि साथी फरार हो गए. वहीं थाना प्रभारी सुरेंदर राठी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी लखन को अदालत में पेश किया गया है और बाकि आरोपियों की तलाश जारी है.

Intro:एंकर --होडल में एक लड़की को गिडेनप करने का मामला सामने आया है लेकिन उनमे से एक गिड़नेपर पर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेस कर दिया है बाकि तीन अन्यो की तलाश में पुलिस जुटी है
वीओ ---आपको बता दे की घसेलिया सराय होडल निवासी रवेंद्र गोयल ने अपनी शिकायत में बताया की करीब सुबह 3 बजे किसी ने दरवाजा खटखया तो रविन्द्र की पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो लखन रावत अपने अन्य साथियो के साथ घर में जबरदस्ती घुस आया और हम दोनों पति पत्नी को बंधक बना लिया और हमारी बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर ले जाने लगे तभी रविंदर ने अपने भाई को फोन किया और मेरे भाई ने आकर उनका रास्ता रोकने चाहा तो उसे भी गाड़ी से टककर मार दी और उनकी भी गाड़ी जा टकराई और मेरे भाई ने शोर मचाया तभी और लोग भी आ गए और लखन को पकड़ लिया बाकि साथी फरार हो गए लकदकी को मुक्त करा कर आरोपी लखन को पुलिस के हवाले कर दिया है वेब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लखन को अदालत में पेस कर दिया है बाकि साथियो की तलाश में पुलिस जुट गई है


बाइट --- थाना प्रभारी सुरेंदर राठीBody:hr_pal_02_aaropi_pakda_vis_byt_hrc_10002Conclusion:hr_pal_02_aaropi_pakda_vis_byt_hrc_10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.