पलवल: सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने पलवल स्थित जाट धर्मशाला में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में टेकराम कंडेला ने केंद्र सरकार पर किसानों की मांगों को अनदेखा करने के आरोप (Tekram Kandela on central government) लगाए. साथ ही उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर किसानों की मांगों पर जल्द कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो वो फिर से महापंचायत कर सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे.
टेकराम कंडेला ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों द्वारा सरकार के सामने रखी गई मांगे अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. जिसको लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर चलने की रूपरेखा तैयार करने में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन में दर्ज केसों को लेकर किसानों को अब सम्मन आने लगे हैं और किसानों को थाने में हाजरी लगाने के लिए कहा जा रहा है. सरकार ने किसानों से वादा किया था कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाएगा.
इसके अलावा आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे, लेकिन सरकार ने किसानों की किसी भी मांग पर गौर नहीं किया है. कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए पूरे देश के किसानों ने सबसे बड़ा आंदोलन किया (Tekram Kandela on farmers demand) था. सरकार ने तीनों कानून वापस तो ले लिए हैं लेकिन अब तक किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से जल्द किसानों से किए वादे पूरे करने की बात कही है. साथ ही मांगे पूरी न करने पर फिर से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP