पलवल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का असर पलवल जिले में दिखाई देने लगा है. पलवल नगर परिषद ने शहर को स्वच्छ व सुदंर बनाने के लिए पहल करते हुए सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थानों पर वॉल पेंटिंग करनी शुरू कर दी है, जिसके चलते शहर का सौन्दर्यीकरण बढ़ने लगा है.
बता दें कि पलवल नगर परिषद द्वारा एक अनूठी पहल की गई है. नगर परिषद ने स्वच्छता अभियान के तहत करीब 10 लाख रूपए की लागत से एक टेंडर निकाला है. जिसमें पलवल नगर परिषद के क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों जिनमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्टेडियम, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पताल, पुलिस स्टेशनों, सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग की जाएगी.
वहीं वॉल पेंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. पेंटरों द्वारा स्कूल की चारदीवारी पर एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छ भारत व स्वस्थ्य भारत, शौचालय नहीं तो सम्मान नहीं, हम सब ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र बनाएं जा रहे हैं. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है. वृक्ष लगाओ पर्यावरण को बचाओ के स्लोगन लिखे जा रहे हैं. जल संरक्षण के लिए भी जल ही जीवन है, इसे व्यर्थ नहीं बहाओं का संदेश दिया गया है. सामाजिक बुराईयों जिसमें कन्या भ्रूण हत्या के स्लोगन भी लिखें गए हैं. बेटी बचाओं बेटी पढाओं व कन्या भ्रूण हत्या करना कानूनी अपराध है.
नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज के बेटे वकील अविनाश शर्मा ने बताया कि पलवल नगर परिषद ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर यह कार्य किया है. इस कार्य पर लगभग 10 लाख रूपए खर्च किए जा रहे हैं. वॉल पेंटिंग से शहर का सौन्दर्यीकरण तो बढ़ ही रहा है और एक संदेश भी लोगों को मिल रहा है. वॉल पेंटिंग को देखकर लोगों को लगने लगा है कि हमारा शहर साफ व स्वच्छ हो रहा है.