ETV Bharat / state

पलवल: 12वीं के छात्र ने रची किडनैपिंग की साजिश, पिता से मांगी 50 लाख की फिरौती - palwal crime news

एक छात्र ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची और अपने पिता से फिरौती के तौर पर 50 लाख रुपये की मांग की.

12वीं के छात्र ने किडनैपिंग की रची साजिश
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 1:44 PM IST

पलवल: गदपुरी थाना क्षेत्र से सात दिन पहले रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हुए 12वीं कक्षा के छात्र की कहानी मनघड़ंत पाई गई. छात्र ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची और अपने पिता से फिरौती के तौर पर 50 लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने छात्र के पिता की प्राथमिक शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर गहनता से जांच की तो सारे मामले का खुलासा हो पाया.

दो दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी
सीआईए पलवल और साइबर सेल की गहन जांच के बाद आरोपी छात्र और उसके तीन साथियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया और उन्हें अदालत में पेश कर शनिवार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है.

देखें 12वीं के छात्र ने कैसे रची किडनैपिंग की साजिश

पिता ने दर्ज कराई शिकायत
पलवल डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि गांव मांदकौल निवासी चमन प्रकाश ने 23 सिंतबर को पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा 12वीं कक्षा का छात्र है, जो 21 सितंबर को बगैर घर से कुछ बताए कहीं चला गया और तबसे घर नहीं आया. शिकायत में कहा गया कि छात्र को अंतिम बार गांव निवासी पवन और हरिओम के साथ देखा गया, वो दोनों भी उसी दिन से गायब थे.

50 लाख की मांगी गई फिरौती
छात्र और उसके साथियों ने 25 सितंबर को अपने पिता के पास फोन किया और कहा कि यदि उसे वापस लेना चाहते हो तो 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लो और वो बार-बार फोन कर फिरौती की रकम मांगते रहे. छात्र के पिता ने फिरौती की जानकारी पुलिस को दी.

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बीजारनिया के नेतृत्व में जांच सीआईए व साइबर सेल को सौंपी. जांच व फिरौती के लिए किए गए फोन नंबरों के आधार पर छात्र और उसके साथियों की लोकेशन फरीदाबाद की पाई गई. पुलिस टीम ने 27 सितंबर को छात्र और उसके दोनों साथियों को मिलन होटल के पास गिरफ्तार किया.

छात्र ने रची साजिश
पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसका पिता उसे घर से बाहर नहीं जाने देता और न ही जेब खर्च के लिए रुपये देता है. इसलिए उसने व उसके साथियों ने यह मनघंड़त कहानी रची. पूछताछ में बताया कि सबसे पहले वे चारों साथी कोकिलावन धाम गए और उसके बाद अपने साथी ईशांत के घर पर रुके और उसकी कार में इधर-उधर पार्कों के पास और सुनसान जगह जाकर समय बीताते रहे. पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन की बरामदगी और निशानदेही के लिए चारों को अदालत में पेश कर दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.

पलवल: गदपुरी थाना क्षेत्र से सात दिन पहले रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हुए 12वीं कक्षा के छात्र की कहानी मनघड़ंत पाई गई. छात्र ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची और अपने पिता से फिरौती के तौर पर 50 लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने छात्र के पिता की प्राथमिक शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर गहनता से जांच की तो सारे मामले का खुलासा हो पाया.

दो दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी
सीआईए पलवल और साइबर सेल की गहन जांच के बाद आरोपी छात्र और उसके तीन साथियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया और उन्हें अदालत में पेश कर शनिवार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है.

देखें 12वीं के छात्र ने कैसे रची किडनैपिंग की साजिश

पिता ने दर्ज कराई शिकायत
पलवल डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि गांव मांदकौल निवासी चमन प्रकाश ने 23 सिंतबर को पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा 12वीं कक्षा का छात्र है, जो 21 सितंबर को बगैर घर से कुछ बताए कहीं चला गया और तबसे घर नहीं आया. शिकायत में कहा गया कि छात्र को अंतिम बार गांव निवासी पवन और हरिओम के साथ देखा गया, वो दोनों भी उसी दिन से गायब थे.

50 लाख की मांगी गई फिरौती
छात्र और उसके साथियों ने 25 सितंबर को अपने पिता के पास फोन किया और कहा कि यदि उसे वापस लेना चाहते हो तो 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लो और वो बार-बार फोन कर फिरौती की रकम मांगते रहे. छात्र के पिता ने फिरौती की जानकारी पुलिस को दी.

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बीजारनिया के नेतृत्व में जांच सीआईए व साइबर सेल को सौंपी. जांच व फिरौती के लिए किए गए फोन नंबरों के आधार पर छात्र और उसके साथियों की लोकेशन फरीदाबाद की पाई गई. पुलिस टीम ने 27 सितंबर को छात्र और उसके दोनों साथियों को मिलन होटल के पास गिरफ्तार किया.

छात्र ने रची साजिश
पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसका पिता उसे घर से बाहर नहीं जाने देता और न ही जेब खर्च के लिए रुपये देता है. इसलिए उसने व उसके साथियों ने यह मनघंड़त कहानी रची. पूछताछ में बताया कि सबसे पहले वे चारों साथी कोकिलावन धाम गए और उसके बाद अपने साथी ईशांत के घर पर रुके और उसकी कार में इधर-उधर पार्कों के पास और सुनसान जगह जाकर समय बीताते रहे. पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन की बरामदगी और निशानदेही के लिए चारों को अदालत में पेश कर दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.

Intro:
एंकर:-पलवल गदपुरी थाना क्षेत्र से सात दिन पूर्व रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हुए 12वीं कक्षा के छात्र की कहानी मनघंड़त पाई गई। छात्र ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची और अपने पिता से फिरौती के तौर पर 50 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने छात्र के पिता की प्राथमिक शिकायत पर गुमशुदी का मामला दर्ज कर गहनता से जांच की तो सारे मामले का खुलासा हो पाया। सीआईए पलवल व साईबर सैल की गहन जांच के बाद आरोपी छात्र व उसके तीन साथियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया और उन्हें अदालत में पेश कर शनिवार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है।

वीओ:-पलवल डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि गांव मांदकौल निवासी चमन प्रकाश ने 23 सिंतबर को पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र जतिन 12वीं कक्षा का छात्र है। जतिन 21 सिंतबर को बगैर कुछ बताए घर से कहीं चला गया जिसको काफी तलाश किया गया लेकिन कहीं कुछ पता नही चला। शिकायत में कहा गया कि जतिन को अंतिम बार गांव निवासी पवन व हरिओम के साथ देखा गया और पवन व हरिओम भी उसी दिन से गायब थे। जतिन व उसके साथियों ने 25 सिंतबर को अपने पिता चमन प्रकाश के पास फोन किया और कहा कि यदि जतिन को वापस लेना चाहते है तो 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लें तथा बार-बार फोन कर फिरौती की रकम मांगते रहे। चमन प्रकाश ने फिरौती की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बीजारनिया के नेतृत्व में जांच सीआईए व साईबर सैल को सौंपी गई। जांच व फिरौती के लिए किए गए फोन नंबरो के आधार पर जतिन व उसके साथियों की लोकेशन फरीदाबाद की पाई गई। पुलिस टीम ने 27 सिंतबर को जतिन व उसके साथी गांव निवासी पवन, हरिओम व फरीदाबाद निवासी ईशांत को फरीदाबाद स्थित मिलन होटल के समीप से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में जतिन ने बताया कि उसका पिता उसे घर से बाहर नही जाने देता और न ही जेब खर्च के लिए रुपये देता। इसलिए उसने व उसके साथियों ने यह मनघंड़त कहानी रची। पूछताछ में बताया कि सबसे पहले वे चारो साथी कोकिलावन धाम गए और उसके बाद अपने साथी ईशांत के घर पर रुके और उसकी कार में इधर-उधर पार्को के समीप व सुनसान जगह जाकर समय बीताते रहे। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन की बरामदगी व निशानदेही के लिए चारों को अदालत में पेश कर दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।

बाइट:-सुरेश कुमार, डीएसपी पलवल, फाइल:-
Body:hr_pal_01_50 lakh_ki_firoti_vis_byt_hrc10002Conclusion:hr_pal_01_50 lakh_ki_firoti_vis_byt_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.