ETV Bharat / state

पावसर गांव में बांटी गई 25 स्ट्रीट लाइट, डॉ. शिव सिंह रावत भी थे मौजूद - पावसर गांव

डॉ. शिव सिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम ने पावसर गांव में सोलर एनर्जी से संचालित 25 स्ट्रीट लाइट वितरित की.

बांटी गई 25 स्ट्रीट लाइट
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 2:51 AM IST

पलवलः डॉ. शिव सिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम ने पावसर गांव में सोलर एनर्जी से संचालित 25 स्ट्रीट लाइट वितरित की. बता दें कि वो अब तक 300 सोलर लाइट लगवा चुके हैं. इस मौके पर गांव में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

सोलर लाईटों के वितरण के समय लोगों को संबोधित करते हुए डॉ शिव सिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम ने कहा कि सूरज की असीमित ऊर्जा का उपयोग आज की जरुरत है. सोलर लाइट से प्रदूषण पर अंकुश लगेगा.

बांटी गई 25 स्ट्रीट लाइट

पावसर गांव में 25 सोलर लाइट अपने प्रयास से हीरो मोटोकॉर्प गुरुग्राम और केबीसी वेलफेयर सोसायटी पलवल की सहायता से लगवाई हैं. उन्होंने कहा कि अगर सही में देश का विकास करना है तो सबसे पहले गांव का विकास करना होगा क्योंकि भारत देश की ज्यादा आबादी गांव में ही रहती है.

street lights
बांटी गई 25 स्ट्रीट लाइट

बता दें कि डॉ. शिवसिंह रावत हथीन क्षेत्र के कई गांवों में भिन्न भिन्न कम्पनियों के सहयोग से काफी कार्य कर चुके हैं. ये कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाये गए हैं. इन कार्यों में मुख्य तौर पर लगभग 40 गांवो में 1 लाख से ज्यादा फलदार पेड़ों का मुफ्त वितरण, गांव मानपुर और बहीन के सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल, शौचालय निर्माण कार्य जैसे कई तरह के चिकित्सा शिविर आयोजित करने जैसे कार्य शामिल हैं.

पलवलः डॉ. शिव सिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम ने पावसर गांव में सोलर एनर्जी से संचालित 25 स्ट्रीट लाइट वितरित की. बता दें कि वो अब तक 300 सोलर लाइट लगवा चुके हैं. इस मौके पर गांव में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

सोलर लाईटों के वितरण के समय लोगों को संबोधित करते हुए डॉ शिव सिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम ने कहा कि सूरज की असीमित ऊर्जा का उपयोग आज की जरुरत है. सोलर लाइट से प्रदूषण पर अंकुश लगेगा.

बांटी गई 25 स्ट्रीट लाइट

पावसर गांव में 25 सोलर लाइट अपने प्रयास से हीरो मोटोकॉर्प गुरुग्राम और केबीसी वेलफेयर सोसायटी पलवल की सहायता से लगवाई हैं. उन्होंने कहा कि अगर सही में देश का विकास करना है तो सबसे पहले गांव का विकास करना होगा क्योंकि भारत देश की ज्यादा आबादी गांव में ही रहती है.

street lights
बांटी गई 25 स्ट्रीट लाइट

बता दें कि डॉ. शिवसिंह रावत हथीन क्षेत्र के कई गांवों में भिन्न भिन्न कम्पनियों के सहयोग से काफी कार्य कर चुके हैं. ये कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाये गए हैं. इन कार्यों में मुख्य तौर पर लगभग 40 गांवो में 1 लाख से ज्यादा फलदार पेड़ों का मुफ्त वितरण, गांव मानपुर और बहीन के सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल, शौचालय निर्माण कार्य जैसे कई तरह के चिकित्सा शिविर आयोजित करने जैसे कार्य शामिल हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sun 10 Mar, 2019, 15:38
Subject: 10_3_PALWAL_LIGHT DISTRIBUTION_
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: <bhupinderkumar@etvbharat.com>



10_3_PALWAL_LIGHT DISTRIBUTION_
file...1..2.....by link


Download link 
https://we.tl/t-r3FzYTEcFw  



एंकर-पलवल,  डॉ शिव सिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम  ने गांव पावसर में सोलर एनर्जी से संचालित 25 स्ट्रीट लाइट वितरित की। वो अब तक अबतक 300  सोलर लाइट लगवा चुके हैं । इस मौके पर गांव में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। 

वीओ- सोलर लाईटों के वितरण के समय लोगों को संबोधित करते हुए डॉ शिव सिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम   ने कहा कि  सूरज की असीमित ऊर्जा का उपयोग आज की जरुरत है। सोलर लाइट से प्रदूषण पर अंकुश लगेगा। परम्परागत तरीकों ( कोयला, तेल , पानी आदि ) से बनने वाली बिजली से पर्यावरण को नुकसान होता है। इसलिए वे खुद हथीन क्षेत्र के 7 गाॅवों  में अबतक 300  सोलर लाइट लगवा चुके हैं । पावसर गाँव में 25 सोलर लाइट अपने प्रयास से हीरो मोटोकॉर्प गुरुग्राम और केबीसी वेलफेयर सोसायटी पलवल की सहायता से लगवाई हैं। उन्होंने  कहा कि अगर सही में देश का विकास करना है तो सबसे पहले गांव का विकास करना होगा क्योंकि भारत देश की ज्यादा आबादी गांव में ही रहती है। भारत देश की आत्मा गांवों में बस्ती है । सोलर लाइट लगने से मुख्य चौराहों पर उजाला होगा जिससे हमारी बहिन बेटियों एवं बुजुर्गो  की सुरक्षा होगी। रात के समय में वो घर के बाहर बेफिक्र आ जा सकेंगी। रात में सोलर लाइट से गांव की गलियाँ जगमगा उठेंगी। चोरियों पर भी अंकुश लगेगा।  डॉ शिवसिंह रावत हथीन क्षेत्र के कई गांवों में भिन्न भिन्न कम्पनियो के सहयोग से काफ़ी कार्य कर चुके हैं।और ये कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाये गए हैं।इन कार्यों में मुख्य तौर पर लगभग 40 गांवो  में 1 लाख से ज्यादा  फलदार पेडों का मुफ्त वितरण, गांव मानपुर और बहीन के सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल, शौचालय निर्माण कार्य और पुराने शौचालय का जीर्णोद्धार करना, पंखे आदि , गांव खिलुका के सरकारी स्कूल का जीर्णोद्धार व शौचालय का निर्माण और पानी की व्यवस्था, छात्रों के लिए नया फर्नीचर, गांव बहीन में पुस्तकालय का सुभारम्भ करना, सरकारी स्कूलों के 10 होनहार विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण, 50 सामाजिक सेवा में लगे लोगों को लैपटॉप बैग और 50 बुजुर्गों को मोबाइल फोन का वितरण ,कई तरह के चिकित्सा शिविर आयोजित करने जैसे कार्य शामिल हैं।

 बाईट- डॉ शिव सिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.