पलवलः डॉ. शिव सिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम ने पावसर गांव में सोलर एनर्जी से संचालित 25 स्ट्रीट लाइट वितरित की. बता दें कि वो अब तक 300 सोलर लाइट लगवा चुके हैं. इस मौके पर गांव में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
सोलर लाईटों के वितरण के समय लोगों को संबोधित करते हुए डॉ शिव सिंह रावत एसई सिंचाई विभाग गुरूग्राम ने कहा कि सूरज की असीमित ऊर्जा का उपयोग आज की जरुरत है. सोलर लाइट से प्रदूषण पर अंकुश लगेगा.
पावसर गांव में 25 सोलर लाइट अपने प्रयास से हीरो मोटोकॉर्प गुरुग्राम और केबीसी वेलफेयर सोसायटी पलवल की सहायता से लगवाई हैं. उन्होंने कहा कि अगर सही में देश का विकास करना है तो सबसे पहले गांव का विकास करना होगा क्योंकि भारत देश की ज्यादा आबादी गांव में ही रहती है.
बता दें कि डॉ. शिवसिंह रावत हथीन क्षेत्र के कई गांवों में भिन्न भिन्न कम्पनियों के सहयोग से काफी कार्य कर चुके हैं. ये कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाये गए हैं. इन कार्यों में मुख्य तौर पर लगभग 40 गांवो में 1 लाख से ज्यादा फलदार पेड़ों का मुफ्त वितरण, गांव मानपुर और बहीन के सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल, शौचालय निर्माण कार्य जैसे कई तरह के चिकित्सा शिविर आयोजित करने जैसे कार्य शामिल हैं.