पलवल: कृषि कानूनों के विरोध में स्वर अब देश के अलग-अलग स्थानों से उठ रहे हैं. पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर किसानों का धरना प्रदर्शन भी 45 वें दिन जारी रहा. इस धरने में फोगाट खाप के सैकड़ों लोगों ने धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया. इस मौके पर निर्दलीय विधायक सोमबीर सागवान ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को जमकर घेरा.
महिलाएं भी किसानों के धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दे रही है. धरनास्थल पर रोजाना 11 किसान 24 घंटे की भूख हड़ताल कर सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार और किसानों के बीच 10वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही. जिससे किसानों का सरकार के प्रति रोष भी बढ़ रहा है. अब 11 वें दौर की बैठक 19 जनवरी को होने वाली है.
इस धरने में निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान पहुंचे और सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोमबीर सांगवान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वो अंतिम सांस तक किसानों की लड़ाई को लड़ने के लिये तैयार हैं. उन्होने कहा कि 70 से ज्यादा किसानों की मौत धरना स्थलों पर हो चुकी है और सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही जिससे पता चलता है कि मोदी सरकार किसानों की हितैषी नहीं बल्कि किसान विरोधी है.
ये भी पढ़ें- अगर दीपेंद्र हुड्डा में दम है तो इस्तीफा दें और किसानों के साथ आएं- करण चौटाला
उन्होने कहा कि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे और सरकार तुरंत प्रभाव से इन कृषि कानूनों को रद्द करे, ताकि पूरा देश ठाठ के साथ 26 जनवरी मना सके और ये किसान अपने घरों को वापस लौट जाए. उन्होने सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों के लिये बनाई गई कमेटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो कमेटी है वो निष्पक्ष होनी चाहिए.
गौरतलब है कि चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. सोमबीर सांगवान ने कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा दिया था.