पलवल: पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर परचून थोक विक्रेता से बंदूक के बल पर लूट का मामला सामने आया है. चार नकाबपोश बदमाश गन प्वाइंट पर गल्ले में रखे करीब 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित दुकानदार को गोली मारने की धमकी भी दी.
थोक विक्रेता के साथ हुई लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि चार बदमाश, जिन्होंने नकाब पहना है. दुकान पर आते हैं और बंदूक दिखाकर थोक विक्रिता को डराते है. इस बीच एक बदमाश बैग लेकर गल्ले के पास पहुंचता है और गल्ले में रखी सारी नकदी निकाल लेता है.
ये भी पढ़िए: पुलिस पर हमला कर दो साथियों को छुड़ा ले गए बदमाश, कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने फिर पकड़ा
बंदूक के बल पर लूट
पीड़ित थोक विक्राता कालीचरण ने बताया कि पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर धान मील के पास उसका किराना स्टोर है. हर रोज की तरह रविवार की सुबह करीब 6 बजे उसने दुकान खोली थी. वो दुकान पर बैठा ही था कि अचानक चार बदमाश दुकान आए. तीन बदमाशों के हाथ में देसी कट्टा था और एक के हाथ में चाकू था. चारों बदमाशों ने आते ही कहा जो कुछ है, वो दे दे. वहीं पुलिस ने दुकानदार के बायन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है.