पलवल: जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आज जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थीयों ने डंबल लेजियम, पीटी शो और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
उपायुक्त ने लोगों को किया संबोधित
उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिलावासियों को 71 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान के कारण ही हमारा लोकतंत्र एक मजबूत स्थिति में आकर खड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राम अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान की रचना की और आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया.
संविधान सबको आगे बढ़ने का मौका देता है: उपायुक्त
उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि संविधान की बदौलत ही एक साधारण परिवार का सदस्य देश का प्रथम नागरिक है. उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी एक साधारण परिवार से है. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी एक साधारण परिवार से है. उन्होंने कहा कि संविधान की बदौलत ही नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री पद पर विराजमान हैं. संविधान ने प्रत्येक नागरिक को यह अधिकार दिया है कि वह किसी भी पद पर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान एक पवित्र दस्तावेज है जो हमारे मार्गदर्शक और नैतिक दिग्दर्शक के रूप में कार्य करता है.