पलवल: चीन के चेंगदू शहर में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2019 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पलवल के गोपीखेड़ा गांव की महिला बॉक्सर रेखा तेवतिया ने फाइनल में चीन की चेंगू सु चिंग को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
बॉक्सर रेखा तेवतिया का शनिवार को पलवल पहुंचने पर अलावलपुर चौक पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी बीरेंद्र ने रेखा तेवतिया को गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
महिला बॉक्सर रेखा तेवतिया ने बताया कि चीन के चेंगदू शहर में 8 अगस्त से 18 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स -2019 का आयोजन किया गया. बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 16 अगस्त के बीच हुआ. बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइलन में रेखा तेवतिया का मुकाबला थाइलैंड के फिलाद और चीन के चेंगू सु चिंग के साथ हुआ.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर से वापस भेजा गया विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल
इससे पहले भी रेखा तेवतिया कई बार नेशनल और इंटरनेशनल मैचों में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. रेखा तेवतिया ने इसी साल 27 फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित हुए अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में 60 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था.
रेखा ने कहा कि उनका लक्ष्य वर्ल्ड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेना है. जिसके लिए वे लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं. वहीं रेखा तेवतिया के कोच मनोज तेवतिया ने बताया कि खेलों के आधार पर ही रेखा तेवतिया का चयन बीएसएफ में हुआ था और आज भी रेखा रोजाना कड़ा अभ्यास करती हैं.