ETV Bharat / state

भावांतर भरपाई योजना: इन फसलों के लिए पंजीकरण शुरू, किसान इन बातों का रखें ध्यान - bhawantar bharpai yojna haryana

पलवल उद्यान विभाग ने भावांतर भरपाई योजना के लिए पंजीकरण करना शुरू कर दिया है. किसान आलू, टमाटर, फूलगोभी और प्याज का पंजीकरण करवा सकते हैं. पूरी खबर पढ़ें और जानें कब-कब करवाना है पंजीकरण और किन कागजों की होगी जरूरत.

भावांतर भरपाई योजना
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:53 PM IST

पलवल: उद्यान विभाग (पलवल) ने भावांतर भरपाई योजना के तहत 11 नवंबर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला उद्यान अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि भावांतर भरपाई योजना स्कीम के तहत टमाटर, गोभी, प्याज और आलू की फसल का पंजीकरण अवश्य करवाएं, ताकि किसानों को फसलों का सही मूल्य प्रदान किया जा सके.

टमाटर, गोभी, प्याज और आलू का होगा पंजीकरण
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को टमाटर, गोभी, प्याज और आलू की फसल का मूल्य देने के लिए फसलों का पंजीकरण शुरू कर दिया है.

भावांतर भरपाई योजना के लिए पंजीकरण शुरू, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भिवानी: मंडी में किसानों को नहीं मिल रहा भाव, कम दाम पर कपास बेचने को मजबूर किसान

इन तारीखों को होगा पंजीकरण
उन्होंने बताया कि आलू की फसल के लिए 11 नवंबर से 30 नवंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं. प्याज की फसल के लिए 20 दिसंबर से 15 फरवरी तक, टमाटर की फसल के लिए 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक, फूल गोभी के लिए 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक पंजीकरण करवाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि भावांतर भरपाई योजना का लाभ किसानों को देने के लिए हरियाणा उद्यान विभाग ने ये निर्णय लिया है.

कैसे होगा फसलों का पंजीकरण ?
जिला उद्यान अधिकारी, सुपरवाईजर और माली किसानों के फार्म हाऊस व खेत पर जाकर ही फसलों का पंजीकरण करेंगे. विभाग ने सुपरवाईजरों और मालियों को टेबलेट की सुविधा दी है. जो किसान फसल का पंजीकरण करवाना चहाता है उसके पास पासपोर्ट साईज का फोटो, आधार कार्ड की कॉपी, खेत की जमाबंदी और बैंक की पास बुक होना अनिवार्य है.

'किसान के खाते में जाएगी अनुदान राशि'
जिला उद्यान अधिकारी के फिजिकल वेरिफिकेशन करने के बाद अनुदान राशि सीधे किसान के खाते में जमा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसान की फसल बाजार में नहीं बिकती है तो किसान मंडी में आढ़त पर जाकर 'जे फार्म' लेकर फसल को बेच सकते हैं. किसान फसल के रजिस्ट्रेशन नंबर को अपलोड कर दें. सरकार की हिदायतों के अनुसार जो अनुदान राशि बनेगी वो किसान को प्रदान की जाएगी.

क्या है भावांतर भरपाई योजना?
ये योजना 1 जनवरी 2018 से लागू की गई थी और इसके रजिस्ट्रेशन 7 मई 2018 से ऑनलाइन शुरू हुए थे. इस योजना का मकसद बागवानी करने वाले किसानों को नुकसान से बचाना है.

ये भी पढ़ें- पलवल अनाज मंडी में बाजरे की खरीद हुई शुरू, अब तक 452 क्विंटल बाजरे की हुई खरीद

पलवल: उद्यान विभाग (पलवल) ने भावांतर भरपाई योजना के तहत 11 नवंबर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला उद्यान अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि भावांतर भरपाई योजना स्कीम के तहत टमाटर, गोभी, प्याज और आलू की फसल का पंजीकरण अवश्य करवाएं, ताकि किसानों को फसलों का सही मूल्य प्रदान किया जा सके.

टमाटर, गोभी, प्याज और आलू का होगा पंजीकरण
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को टमाटर, गोभी, प्याज और आलू की फसल का मूल्य देने के लिए फसलों का पंजीकरण शुरू कर दिया है.

भावांतर भरपाई योजना के लिए पंजीकरण शुरू, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भिवानी: मंडी में किसानों को नहीं मिल रहा भाव, कम दाम पर कपास बेचने को मजबूर किसान

इन तारीखों को होगा पंजीकरण
उन्होंने बताया कि आलू की फसल के लिए 11 नवंबर से 30 नवंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं. प्याज की फसल के लिए 20 दिसंबर से 15 फरवरी तक, टमाटर की फसल के लिए 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक, फूल गोभी के लिए 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक पंजीकरण करवाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि भावांतर भरपाई योजना का लाभ किसानों को देने के लिए हरियाणा उद्यान विभाग ने ये निर्णय लिया है.

कैसे होगा फसलों का पंजीकरण ?
जिला उद्यान अधिकारी, सुपरवाईजर और माली किसानों के फार्म हाऊस व खेत पर जाकर ही फसलों का पंजीकरण करेंगे. विभाग ने सुपरवाईजरों और मालियों को टेबलेट की सुविधा दी है. जो किसान फसल का पंजीकरण करवाना चहाता है उसके पास पासपोर्ट साईज का फोटो, आधार कार्ड की कॉपी, खेत की जमाबंदी और बैंक की पास बुक होना अनिवार्य है.

'किसान के खाते में जाएगी अनुदान राशि'
जिला उद्यान अधिकारी के फिजिकल वेरिफिकेशन करने के बाद अनुदान राशि सीधे किसान के खाते में जमा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसान की फसल बाजार में नहीं बिकती है तो किसान मंडी में आढ़त पर जाकर 'जे फार्म' लेकर फसल को बेच सकते हैं. किसान फसल के रजिस्ट्रेशन नंबर को अपलोड कर दें. सरकार की हिदायतों के अनुसार जो अनुदान राशि बनेगी वो किसान को प्रदान की जाएगी.

क्या है भावांतर भरपाई योजना?
ये योजना 1 जनवरी 2018 से लागू की गई थी और इसके रजिस्ट्रेशन 7 मई 2018 से ऑनलाइन शुरू हुए थे. इस योजना का मकसद बागवानी करने वाले किसानों को नुकसान से बचाना है.

ये भी पढ़ें- पलवल अनाज मंडी में बाजरे की खरीद हुई शुरू, अब तक 452 क्विंटल बाजरे की हुई खरीद

Intro:एंकर : पलवल, उद्यान विभाग पलवल द्वारा भावान्तर भरपाई योजना के तहत आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला उद्यान अधिकारी डा.अब्दुल रज्जाक ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि भावान्तर भरपाई योजना स्कीम के अंर्तगत टमाटर, गोभी, प्याज व आलू की फसल का पंजीकरण अवश्य करवाऐं ताकि किसानों को उक्त फसलों का संरक्षित मूल्य प्रदान किया जा सके।

वीओं : जिला उद्यान अधिकारी डा.अब्दुल रज्जाक ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भावान्तर भरपाई योजना के तहत किसानों को टमाटर,गोभी,प्याज व आलू की फसल का संरिक्षत मूल्य देने के लिए फसलों का पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होने बताया कि आलू की फसल के लिए 11 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पंजीकरण करा सकते है। प्याज फसल के लिए 20 दिसम्बर से 15 फरवरी तक टमाटर की फसल के लिए 15 दिसम्बर से 15 फरवरी तक फूलगोभी के लिए 15 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक पंजीकरण करवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि भावान्तर भरपाई योजना का लाभ किसानों को देने के लिए हरियाणा उद्यान विभाग ने यह निर्णय लिया है,जिला उद्यान अधिकारी,सुपरवाईजर व माली किसानों के फार्म हाऊस व खेत पर जाकर ही फसलों का पंजीकरण व सत्यापन करेगें। विभाग द्वारा सुपरवाईजरों व मालियों को टेबलेट की सुविधा प्रदान की गई है। जो किसान फसल का पंजीकरण करवाना चहाता है उसके पास पासपोर्ट साईज का फोटो,आधार कार्ड की कॉपी,खेत की जमाबंदी और बैंक की पास बुक होना अनिवार्य है। उद्यान विभाग के कर्मचारी खेत पर ही दस्तावेजो को स्केन कर टेबलेट में जमा करेगें। जिला उद्यान अधिकारी के फिजीकल वैरीफिकेशन करने के बाद अनुदान राशी सीधे किसान के खाते में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसान की फसल बाजार में नहीं बिकती है तो किसान मंडी में आढ़त पर जाकर जे फार्म लेकर फसल को बेच सकता है और फसल के रजिस्ट्रेशन नंबर को अपलोड़ कर दें। सरकार की हिदायतों के अनुसार जो अनुदान राशी बनेगी वह किसान को प्रदान की जाएगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि उपरोक्त स्कीम के तहत समय अवधि के अंदर पंजीकरण करवाकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये।


बाइट : डा. अब्दुल रज्जाक जिला उद्यान अधिकारी पलवल फाइल नं 2
Body:hr_pal_01_bhawanter_bharpayi_vis_byt_hrc_10002Conclusion:hr_pal_01_bhawanter_bharpayi_vis_byt_hrc_10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.