पलवल: हरियाणा में मानसून ने तुफानी दस्तक दी थी. प्रदेश में तेज बारिश के साथ तेज आंधी भी आई थी, जिसके पूरे प्रदेश हजारों की संख्या में पेड़ उखड़ गए थे. सड़कों पर बिजली के खंबे गिर गए थे. बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी.
एक बार फिर मौसम विभाग ने हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसी चेतावनी के मद्देनजर पूरे प्रदेश के रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें पलवल भी शामिल है. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना है.
बता दें कि पलवल जिले में अभी होने वाली बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. बात करें मंगलवार की तो पलवल में आज आसमान में घने काले बादल छाए रहे. जिससे संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में पलवल में मुसलाधार बारिश होगी.
मौसम विभाग की इस चेतावनी से किसानों के चेहरे जरूर खुश हुए होंगे. क्योंकि, धान समेत अन्य फसलों के लिए ये बारिश संजीवनी साबित होगी. प्रदेश में अच्छी बारिश होने से धान की रोपाई रफ्तार पकड़ेगी.
ये भी पढ़ें- नौकरियों में 75% आरक्षण पर अभय चौटाला का वार, 'सरकार रोजगार देती नहीं छीनती है'