पलवलः सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं, 10वीं, 12वीं में पढऩे वाले विद्यार्थीयों को करियर से संबंधी जानकारी देने के लिए शिक्षा विभाग प्रयत्न कर रहा है. इन प्रयत्नों के तहत अमरपुर के सरकारी स्कूल में प्रोजेक्ट मंजिल (Project Manzil started in Palwal) सुलझी राहें, नई दिशाएं शुरू किया है. इस अवसर पर उपायुक्त कृष्ण कुमार ने प्रोजेक्ट मंजिल की विवरण पुस्तिका का भी विमोचन किया. प्रोजेक्ट का लक्ष्य छात्रों की रूचि जान कर उन्हें करियर के बारे में जानकारी देना है. जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के साथ मिल कर इसे तैयार किया है. सरकारी स्कूल के विद्यार्थीयों को करियर काउंसलिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को करियर के बारे में जानकारी (Career guidance in Palwal school) नहीं होती है जिसके चलते वो पिछड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के बारे में जागरूक करना प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है. जिले में प्रोजेक्ट मंजिल के प्रथम चरण में 46 सरकारी स्कूलों को जोड़ा गया है और 1 अगस्त से सभी सरकारी स्कूलों में इसे शुरू कर दिया जाएगा. स्कूल में एक शिक्षक को करियर काउंसलिंग के लिए तैयार किया गया है. शिक्षक विद्यार्थियों को डायाग्राम के माध्यम से करियर के बारे में बताऐंगे.
विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ अपना लक्ष्य निर्धारित करेगा और (career counseling in government school palwal) उस लक्ष्य को प्राप्त करने में करियर सलाहकार मदद करेगा. उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य के करियर काउंसलिंग जरूरी है और विद्यार्थी करियर के प्रति सजग रहें. लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करें. समय के महत्व को पहचाने और सही दिशा का चयन करें. उन्होंने सरकारी स्कूलों में करियर काउंसलिंग के साथ विद्यार्थीयों को एकाउंट्स लिटरेसी की जानकारी देने पर जोर दिया ताकि उन्हें पता चले की परिवार जो रूपए उन्हें देता है उसका सदुपयोग कैसे किया जाए.