पलवल: आज देश और प्रदेश के ऊपर भारी संकट है, क्योंकि देश के अंदर कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं. जिसको लेकर देश और प्रदेश की सभी सरकारें पूरी तरह से गंभीर और चिंतित हैं.
हरियाणा सरकार ने तो पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. साथ ही धारा-144 लगाई है, लेकिन उसके बाद भी धारा-144 और लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दरअसल, पलवल में कोरोना वायरस के कारण निजी बस संचालकों और निजी वाहनों को बहुत फायदा हो रहा है.
ये निजी बस और निजी वाहन फरीदाबाद और दिल्ली से सवारियों को अपने वाहनों में ठूस-ठूस कर भरकर आगरा, मथुरा की तरफ ले जा रहे हैं. इतना ही नहीं, सवारियां बसों की छतों पर यात्रा करती दिख रही है, लेकिन इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.
ये भी पढे़ं- LOCKDOWN के बावजूद रोहतक में घरों से बाहर घूमते नजर आए लोग
एक-एक निजी बस में 50-50 सवारियों को भरकर ले जाया जा रहा है. कोरोना के डर से जहां हर जहग सोशल डिस्टेंसिंग की बात हो रही है वहीं ये निजी बस संचालक इतनी सवारियों को एक साथ लेकर एक जगह से दूसरी जगह यात्रा कर रहे हैं.
पलवल में लॉकडाउन भी है और धारा-144 भी लगाई गई है, लेकिन निजी बस चालकों और निजी वाहनों को इसका कोई डर नहीं है. ये लोग जमकर कोरोना के बीच अपनी जेबें भरने में लगे हैं. ना ही इन्हें समाज की फिक्र है और ना ही कानून की.