पलवल: पलवल कैंप थाना क्षेत्र (Palwal Camp Police Station) के अंतर्गत 9 दिन पहले 25 लाख 33 हजार 500 रुपये की नगदी से भरी हुई पंजाब नैशनल बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने के मामले में होड़ल सीआईए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (ATM machine theft case in Palwal) है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उखाड़ी गई एटीएम मशीन और वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से फरार चल रहे उसके 8 अन्य साथियों के बारे में पता कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 1 मई की रात को समय न्यू कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम (PNB ATM Machine theft in Palwal) का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर एटीएम मशीन को उखाड़ कर चोरी कर ले गए थे. जिसमें 25 लाख 33 हजार 500 रुपये की नगदी रखी हुई है. जिस संबंध में कैंप थाना पुलिस ने बैंक के मुख्य प्रबंधक सोहन लाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों और साइबर सेल की मदद से होड़ल सीआईए पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए वारदात में शामिल एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने अपने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने वारदात से पहले एटीएम की रेकी की और 30 अप्रैल की रात को एटीएम मशीन को बांधकर गाड़ी की मदद से उखाड़ कर अपने साथ ले गए. बाद में गैस कटर के माध्यम से मशीन को काटकर सभी से पैसे आपस में बांट लिए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एटीएम मशीन और गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने 5 जुलाई तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक