पलवल: लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए भाजपा सरकार ने लगभग 4 साल पहले नेशनल हाईवे पर हुड्डा चौक से लेकर असावटा मोड़ तक एलिवेटिड पुल बनाने की घोषणा की थी. जिसकी लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है. इस घोषणा के बाद पुल को 2017 में बनाने का काम शुरू हुआ, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी इस पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
इतना ही नहीं, लगभग 10 महीने से तो पूरी तरह से पुल का काम बंद पड़ा हुआ है. जिसके बारे में शहर के लोगों को पता भी नहीं है कि किस कारण से ये काम बंद पड़ा हुआ है. पुल का निर्माण पूरा नहीं होने की वजह से शहर में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे शहर के साथ-साथ नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं- 7 महीने बाद खुल रहे सिनेमा हॉल, इन नियमों के साथ देखनी होगी फिल्म
इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस के रोजाना यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पसीने छूटते रहते हैं. जब इस बारे में ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों से और शहर के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार ने पुल बनाने की घोषणा की थी जिससे शहर के लोगों में एक खुशी का माहौल था. क्योंकि शहर के लोग सोच रहे थे कि पुल बनने से शहर में जाम की स्थिति नहीं रहेगी और लोगों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी.
लेकिन 3 साल से इस पुल का निर्माण कार्य चल रहा था और इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि अब तो लगभग 8 से 10 महीने से पूरी तरह से काम बंद पड़ा हुआ है और ये काम बंद किस वजह से पड़ा हुआ है उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि पुल निर्माण पूरा नहीं होने की वजह से उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि आए दिन जाम लगा रहता है और वो जाम में फंसे रहते हैं. ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने कहा कि उनको जाम खुलवाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सर्विस रोड बहुत छोटा है और उसमें भी गड्ढे हैं.