पलवल: कुशलीपुर पुल के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से बाइक जा टकराई. इस हादसे में बाइक सवार 48 साल के ग्राम पंचायत सेक्रेटरी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. कैंप पुलिस ने भांजे की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
इस हादसे के बारे में जांच अधिकारी संजय का कहना है कि गोरिल्ला मोहल्ला निवासी सौरभ ने पुलिस को दी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि होडल में ही उसके मामा योगेश बीडीपीओ ऑफिस में पंचायत सेक्रेटरी हैं. काम को निपटाने के बाद वो और उसका मामा योगेश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर पलवल आ रहे थे. उसके मामा के साथ जवा गांव निवासी उनका साथी धर्मेंदर बैठा हुआ था.
जैसे ही वो रात के करीब 9 बजे कुशलीपुर पुल से निचे उतरे, तो वहा सड़क पर एक ट्रक खड़ा हुआ था. जिसकी ना तो पार्किंग लाइट जली हुई थी और ना ही उसके पीछे कोई रिफ्लेक्टर लगा हुआ था. जिस कारण उस ट्रक से उसके मामा की बाइक जा टकराई और इस हादसे में उसका मामा और उनका साथी धर्मेंद्र गभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसके मामा योगेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि धर्मेंदर की गभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:-पलवल: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी जवानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
शिकायत में बताया गया कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ. अगर उसने ट्रक की पार्किंग लाइट जलाई हुई होती, तो शायद ये हादसा नहीं होता. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.