पलवल: जिले में आए दिन चोर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बाइक चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने जिले में जगह-जगह नाकाबंदी की है. होडल में भी पुलिस की ओर से चोरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई और दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो लोगों की बाइक चुराकर फरार हो जाते थे.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिंमांड पर लिया है ताकि आरोपियों से चोरी की गई दूसरी बाइक भी बरामद की जा सके.
जांच अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड के पास से दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एक बाइक चोर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और दूसरे आरोपियों को अब गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं.
ये भी पढ़िए: चोरों ने किया एटीएम से 25 लाख रुपये साफ, सीसीटीवी में वारदात कैद
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि राजेंद्र निवासी तुलाराम कॉलोनी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि दुकान के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने बाइक चोरों की तलाश शुरू की थी. मुखबिर ने पुलिस को बताया कि दो युवक चोरी की बाइक के साथ बस स्टैंड के पास खड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां खड़े दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने थोड़े प्रयास के बाद ही दोनों युवकों को मौके पर ही धर दबोचा.