पलवल: लंबे से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे आरोपी को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार (palwal police arrested accused) कर लिया है. फरार चल रहे आरोपी पर यूपी पुलिस ने पहले से ही इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी पर गोकशी का आरोप है. अपराध जांच शाखा पुलिस ने गौकशी के मामले में उत्तर प्रदेश से 10 हजार के इनामी बदमाश को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की सूचना मथुरा पुलिस को दी है. सीआईए ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
सीआईए प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि हवलदार मेहरचंद के नेतृत्व में उनकी टीम पंचवटी चौक पर मौजूद थी. उसी दौरान गुप्त सूचना मिली की एक युवक अवैध हथियार लेकर सवारी के इंतजार में हथीन मोड़ पर खड़ा हुआ है. टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ. आरोपी ने पुछताछ में अपना नाम पता उटावड निवासी अरशद उर्फ ननधड़ बताया है.
सीआईए प्रभारी ने बताया कि जब आरोपी का रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला की आरोपी पर मथुरा के छाता थाना में गौकशी के मामले में दस हजार रुपए का ईनाम घोषित है. आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दि गया. मामले की सूचना छाता पुलिस थाने को दे दी गई है. जल्द ही आरोपी को छाता थाना पुलिस प्रोटेक्शन रिमांड पर लेकर जाएगी. बता दें आरोपी के खिलाफ गौकशी का मुकदमा दर्ज है. जिसमें आरोपी पिछले लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP