पलवल: 24 अक्टूबर को दर्ज हुए एक हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवक को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा और मृतक की मोटरसाइकल बरामद कर ली है.
पलवल सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या का आरोपी गांव जैंदापुर स्थित एक होटल में मौजूद है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रॉकी निवासी गांव जैंदापुर बताया. सीआईए इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया जिसके बाद और गहनता से पूछताछ की गई.
पूछताछ आरोपी ने बताया कि उसने गांव छज्जूनगर निवासी प्रदीप उर्फ पुद्दा को पहले शराब पिलाई और बाद में डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक के शव को गांव दहलाका स्थित रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में फेंक दिया और उसकी मोटरसाइकल को नहर में डाल दिया. आरोपी ने बताया कि उसने हत्या इसलिए की क्यों कि मृतक का भाई उसकी भतीजी को भगा ले गया था.
सीआईए इंचार्ज ने बताया कि आरोपी रॉकी पहले भी एक हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है और उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. आरोपी रॉकी हत्या के समय जमानत पर आया हुआ था.
ये भी पढ़िए: पलवल: एलिवेटेड पुल के निर्माण में हो रही देरी पर शहरवासियों में गुस्सा