पलवल: एनएचएम महासंघ हरियाणा के आह्वान पर कर्मचारियों ने मंगलवार के दिन धरना-प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की. कर्मचारियों ने कहा कि सभी एनएचएम कर्मचारी कच्चे कर्मचारियों के नियमितकरण,स्थाई सेवा सुरक्षा,ठेकेदारी सेवा नियम संसोधन व सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे और कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया जाए. यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देगें.