पलवल: कोरोना महामारी के बीच बारिश के साथ ही मच्छरों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ सकता है. अब हमें कोरोना के साथ डेंगू से भी निपटने के लिए कमर कसनी होगी. इसी कड़ी में पलवल सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने मच्छरों को पनपने से रोकने के एडवाइजरी जारी की.
इस एडवाइजरी में लोगों को इस मौसम में बीमारियों से बचने के लिए लोगों को सचेत किया है. लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों के आसपास पानी को जमा ना होने दें. ऐसा होने से घरों और आस-पास के क्षेत्र में मच्छरों को पनप सकते हैं. जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती है.
सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि घर में रखे बिना ढके पानी के बर्तन और छत पर टंकी में एकत्रित पानी में मच्छर पैदा होते है, इनको हमेशा ढक कर रखे। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों, हौदी को सुखाकर ही पानी भरे। बिना उपयोग के कूलर को रगडकर साफ करके सुखाकर ही रखे।
मलेरिया औऱ मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए इन बातों का ख्याल रखें-
- अपने घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने दें.
- पानी से भरे गड्ढो में मिट्टी भर दें.
- ठहरे हुए पानी में काला तेल, डीजल, पेट्रोल या टैमीफोस दवाई डाल दें.
- ठहरे हुए पानी जैसी कुओं, तालाबों और अन्य जलाशयों में गम्बुजिया मछली डालें, यह मछली मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को खा जाती है.
- सभी को, खासकर गर्भवती महिला और बच्चों के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
- मच्छरनाशक क्रीम का प्रयोग करें
- घर के दरवाजे और खिडकियों पर उपयुक्त जाली का इस्तेमाल करें.
- मकान के प्रत्येक कमरे में कीटनाशक छिडकाव करवाएं. छिड़काव के बाद कम से कम तीन महीनों तक लिपाई, सफेदी और रंग रोगन न करें.
- पूरी बाजू के कपडे पहनें.
अब हमें कोरोना के साथ डेंगू से भी निपटने के लिए कमर कसनी होगी. इसलिए पलवल स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है कि जरा सी लापरवाही से कोई भी बुखार-मलेरिया का शिकार हो सकता है. इसलिए बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और रक्त की जांच करवाएं.
ये भी पढ़िए: पुलिस को चकमा देकर फरीदाबाद से ऐसे फरार हुआ यूपी का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर विकास दुबे