ETV Bharat / state

ओमीक्रोन को लेकर पलवल स्वास्थ्य विभाग सतर्क, विदेश से आने वालों को रखा सर्विलांस पर

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron) को देखते हुए पलवल स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. जिसके चलते विदेश से आने वाले 37 लोगों को सर्विलांस पर रखा जा रहा है.

Palwal Health Department alert
Palwal Health Department alert
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:20 PM IST

पलवल: नागरिक अस्पताल में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (corona new variant omicron) को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता (Palwal Health Department) बढ़ा दी है. विदेश से आने वाले 37 लोगों को सर्विलांस पर रखा जा रहा है और उनके सैंपल लिए गए हैं. बता दें कि जिले में अभी तक नए वेरिएंट का कोई संक्रमण नहीं मिला है. विदेश से आए 33 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और 4 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

उप सिविल सर्जन डॉ. अजय माम ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है और संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा है. विदेश से लौटने वाले सभी नागरिकों को 1 सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने और सैंपल रिपोर्ट आने तक परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने की अपील की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने सभी के लिए मास्क लगाना एवं शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पलवल सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर लगा इलाज के लिए पैसे मांगने का आरोप

पलवल के नागरिक अस्पताल में ओपीडी में आने वाले लोगों की कोविड़ जांच की जा रही है. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. उप सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए नागरिक अस्पताल में अस्थाई अस्पताल भी बनाया गया है. जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि उनके पास एचडीएच होडल में 1000 लीटर प्रति मिनट व पलवल में 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन करने वाला प्लांट उपलब्ध है.

साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर प्रकार की मदद देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इनमें राज्य स्तरीय नंबर के साथ जिला स्तर के हेल्पलाइन (corona helpline Palwal) नंबर शामिल हैं. स्टेट हेल्पलाइन नंबर-8558893911 तथा हेल्थ डिपार्टमेंट हैल्पलाइन नंबर-01275-240022 तथा 108 नंबर पर सहायता ली जा सकती है. साथ ही जिला प्रशासन हेल्पलाइन नंबर-01275-298051 व 01275-248901 पर भी हर संभव मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है. इन नंबरों पर संपर्क कर 24 घंटे सातों दिन मदद ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Nuh Corona Vaccination: पीएम मोदी के बाद अब हरियाणा के गवर्नर ने नूंह जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जताई चिंता

बता दें कि पलवल में मंगलवार को 2 नए कोरोना मरीज (corona cases in Palwal) सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है. गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 11 हजार 31 कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 10 हजार 875 मरीज ठीक हो चुके हैं तो 153 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवा दी. वहीं कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत देखा जाए तो जिले में 98.59 फीसदी कोरोना रिकवरी रेट है. साथ ही मंगलवार को पूरे जिले में 2 हजार 605 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है, तो 5 हजार 520 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पलवल: नागरिक अस्पताल में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (corona new variant omicron) को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता (Palwal Health Department) बढ़ा दी है. विदेश से आने वाले 37 लोगों को सर्विलांस पर रखा जा रहा है और उनके सैंपल लिए गए हैं. बता दें कि जिले में अभी तक नए वेरिएंट का कोई संक्रमण नहीं मिला है. विदेश से आए 33 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और 4 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

उप सिविल सर्जन डॉ. अजय माम ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है और संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा है. विदेश से लौटने वाले सभी नागरिकों को 1 सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने और सैंपल रिपोर्ट आने तक परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने की अपील की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने सभी के लिए मास्क लगाना एवं शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पलवल सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर लगा इलाज के लिए पैसे मांगने का आरोप

पलवल के नागरिक अस्पताल में ओपीडी में आने वाले लोगों की कोविड़ जांच की जा रही है. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. उप सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए नागरिक अस्पताल में अस्थाई अस्पताल भी बनाया गया है. जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि उनके पास एचडीएच होडल में 1000 लीटर प्रति मिनट व पलवल में 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन करने वाला प्लांट उपलब्ध है.

साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर प्रकार की मदद देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इनमें राज्य स्तरीय नंबर के साथ जिला स्तर के हेल्पलाइन (corona helpline Palwal) नंबर शामिल हैं. स्टेट हेल्पलाइन नंबर-8558893911 तथा हेल्थ डिपार्टमेंट हैल्पलाइन नंबर-01275-240022 तथा 108 नंबर पर सहायता ली जा सकती है. साथ ही जिला प्रशासन हेल्पलाइन नंबर-01275-298051 व 01275-248901 पर भी हर संभव मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है. इन नंबरों पर संपर्क कर 24 घंटे सातों दिन मदद ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Nuh Corona Vaccination: पीएम मोदी के बाद अब हरियाणा के गवर्नर ने नूंह जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जताई चिंता

बता दें कि पलवल में मंगलवार को 2 नए कोरोना मरीज (corona cases in Palwal) सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है. गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 11 हजार 31 कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 10 हजार 875 मरीज ठीक हो चुके हैं तो 153 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवा दी. वहीं कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत देखा जाए तो जिले में 98.59 फीसदी कोरोना रिकवरी रेट है. साथ ही मंगलवार को पूरे जिले में 2 हजार 605 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है, तो 5 हजार 520 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.