पलवल: पलवल में 2 दिन पहले एक्सिस बैंक से 6 नकाबपोशों ने सिर्फ 7 मिनट में 95 लाख (palwal bank 95 lakh loot) की लूट को अंजाम दिया था. इस लूट की वारदात के बाद पलवल पुलिस पर सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद अब पलवल पुलिस हरकत में आ गई है. पलवल पुलिस की ओर से जिले के सभी बैंकों में सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया जा रहा है.
इसी कड़ी में शनिवार को होडल के डीएसपी दिनेश कुमार और थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने शहर के सभी बैंकों में जाकर बैंक के अंदर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. बैंकों में सीसीटीवी कैमरे, सायरन और सुरक्षा गार्ड के बारे में जांच की गई. इस दौरान पुलिस ने पाया कि ज्यादातर बैंकों में सुरक्षा इंतजामों की कमी है, जिसे लेकर पुलिस की ओर से बैंकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: बैंक में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, पांच दिन में दूसरी बड़ी वारदात
नोटिस में पुलिस की ओर से कहा गया है कि जल्द से जल्द बैंक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. ऐसा नहीं करने पर बैंक प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पलवल में बैंक के अंदर हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर के अंदर मौजूद सभी बैंकों में जाकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट, VIDEO आया सामने
उन्होंने बताया कि बैंकों के अंदर सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं थे और कहीं पर बैंकों में सायरन नहीं लगे थे. इतना ही नहीं बैंक मैनेजर को ये तक नहीं पता था कि सायरन का बटन कहां पर है. उन्होंने कहा कि किसी बैंक में अच्छी क्वालिटी के कैमरे नहीं थे, जिससे फुटेज सही नहीं आ रही थी. ऐसे में बैंकों को सही सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा जिन बैंकों के अंदर कमी है उनके खिलाफ उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा और इन सभी बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.