पलवल: जिले के गांव जनौली से एक युवक का कार में अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और लूट-पाट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बघौला पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
बघौला चौकी इंचार्ज इमरोज ने बताया कि उन्हें मुखबिर से मिले खास सूचना से पता चला कि गांव जनौली से युवक का अपहरण कर नकदी लूटने वाले पांच आरोपी हुडा सैक्टर-2 के समीप मौजूद हैं, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और पांचों आरोपियों को काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक उर्फ बजरंगी, सोनू निवासी गांव मिंडकोला और अमित, जयप्रकाश उर्फ जग्गी, योगेश निवासी गांव जनौली बताया.
'सात-आठ लोगों ने दिया था वारदात को अंजाम'
जिस दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने सात-आठ साथियों के साथ मिलकर 29 जुलाई को गांव जनौली के सरकारी स्कूल के समीप गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ धर्मू को कार में अगवा कर लिया और उसे पलवल होते हुए मिंडकोला, महेशपुर, अहरवां ले गए जहां उसके साथ लाठी-डंडा से मारपीट की थी और गन प्वाईंट पर उससे 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी. जिसके बाद वे धर्मेंद्र उर्फ धर्मू को वापस गांव जनौली में छोड़कर फरार हो गए.
कुल 13 के खिलाफ दर्ज है मामला
पुलिस ने इस संबंध में 30 जुलाई को पीड़ित धर्मेंद्र उर्फ धर्मू की शिकायत पर दस नामजद और दो तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से फिलहाल वारदात में प्रयोग स्विफ्ट कार और चार डंडे बरामद कर लिए हैं. हथियार और नकदी की बरामदगी और फरार साथियों के पता लगाने के लिए उन्हें रिमांड पर लिया हुआ है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
ये पढ़ें- गन्नौर: पुलिस विभाग ने की ऑटो चालकों के साथ बैठक, यातायात सुधारने पर जोर