पलवल: हरियाणा में इन दिनों साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बढ़ता साइबर क्राइम पुलिस प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बनता जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस ने तमाम साइबर क्राइम टीम ने कई इंतजाम भी किए हैं. बावजूद इसके भी अपराधियों के हौसले बुलंद बुलंद है. पुलिस प्रशासन लगातार इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आम जनता से अपील भी करता है. मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. लेकिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं.
किसानों से फ्रॉड: बेशक साइबर ठगों के जाल में फंसने से शहरी आदमी सतर्क हो चुका हो, बावजूद इसके इन साइबर ठगों ने अब भोले-भाले किसानों को भी तरह-तरह का लालच देकर ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है. साइबर ठग होड़ल थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 किसानों को अपने झांसे में लेकर उनसे 2 लाख 26 हजार रुपये की ठगी कर चुकी है. जोकि पलवल पुलिस की रडार पर है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही यह साइबर ठग उनकी गिरफ्त में होंगे.
साइबर ठगी के नए तरीके: पलवल में होड़ल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किसान से साइबर ठग ऑनलाइन ट्रैक्टर बेचने का झांसा देकर एक लाख 69 हजार रुपये कि ठगी कर चुके हैं. जबकि होड़ल के ही रहने वाले दूसरे किसान से ऑनलाइन गाय बेचने का झांसा देकर 57 हजार की ठगी कर चुके है. पलवल साइबर थाना प्रभारी सत्यनारायण सिंह की मानें तो ऐसे आरोपी पलवल पुलिस की रडार पर आ चुके हैं. जोकि जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
साइबर टीम की पहल: उन्होंने कहा कि ऐसे साइबर ठग भोले-भाले किसानों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार न बना सके. उसके लिए पलवल जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के कुशल मार्गदर्शन में किसानों को जागरूक करने के लिए एक विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया है. जिसके तहत उनकी टीम लगातार किसानों को जागरूक करने का कार्य कर रही है. जिससे कि किसान ऐसे साइबर ठगों से अपना बचाव कर सकें.
किसानों को किया जागरूक: उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जागरूकता अभियान के तहत 9 अप्रैल को पलवल की अनाज मंडी में किसानों, आढ़तियों और कामगारों को जागरूक करने का कार्य किया गया और 20 अप्रैल को हथीन की अनाज मंडी में किसानों, आढ़तियों और कामगारों को जागरूक करने का कार्य किया गया. अब होड़ल की अनाज मंडी में जागरूकता अभियान के तहत किसानों, आढ़तियों और कामगारों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा.
डायल 1930 पर दर्ज करें शिकायत: उन्होंने किसानों, आढ़तियों और कामगारों से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसे साइबर ठगों के झांसे में ना आए और उनके साथ साइबर ठगी होने पर तुंरत डायल 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं. वहीं, साइबर थाना पलवल प्रभारी सत्यनारायण सिंह द्वारा जागरूकता अभियान के तहत किसानों, आढ़तियों और कामगारों को साइबर अपराधों से बचने के लिए कुछ टिप्स भी दिए.
ये भी पढ़ें: HDFC बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर फ्रॉड, महिला से वसूले 78 हजार, नोएडा से आरोपी गिरफ्तार
सावधानी के कुछ नियम: उन्होंने कहा कि विशेषकर आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव करें. जिस बैंक खाते में फसल की धनराशि प्राप्त की जाती है. उसमें अपना खुद का या परिवार के किसी सदस्य का फोन नम्बर लिंक करवाकर रखें. दूसरा साइबर अपराध से सचेत करते हुए प्रबंधक थाना ने बताया कि ओलावृष्टि या ओलावृष्टि की सरकार द्वारा की जाने वाली गिरदावरी में अधिक रकबा देखने के लालच में ना आकर फ्रॉड से बचें. तीसरा किसान सम्मान निधि रुकने के झांसे में आकर अपनी डिटेल किसी के साथ शेयर ना करें.
किसानों को फ्रॉड से बचाना है: वहीं, फ्री बिजली के ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर अपनी डिटेल किसी के साथ शेयर ना करें. बिजली का बिल न भरने के कारण बिजली कनेक्शन कटने के झासे मे ना आये. सस्ती खाद और बीज के लालच में ऑनलाइन विज्ञापन के झासे मे ना फंसे. ऑनलाइन गाय भैंस व अन्य पशुओं की खरीदारी से बचें. किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से बचें. किसान फसल बीमा के नाम पर साइबर अपराधियों के साझें से बचें. पुरानी कृषि यंत्र ट्रैक्टर ट्राली व अन्य की सस्ती ऑनलाइन खरीदारी के झासे मे ना आये. घर बैठे फसल को कंपनी द्वारा महंगे दाम पर खरीदने के प्रलोभन में न आयें और यदि कोई साइबर अपराध घटित होता है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें.