पलवल: सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को बिना अनुमति के पंचायत भवन के पास चुनाव कार्यालय खोलने पर नोटिस दिया है. इसी कड़ी में उम्मीदवार महेंद्र सिंह चौहान को किठवाड़ी चौक के पास बिना अनुमति के चुनाव कार्यालय खोलने और उम्मीदवार अवतार भड़ाना को बस स्टैंड के नजदीक बिना अनुमति के चुनाव कार्यालय खोलने पर नोटिस दिया गया है.
कई पार्टियों के उम्मीदवारों को जारी हुआ नोटिस
इन नोटिस के तहत संबंधित उम्मीदवारों को लिखा गया है कि या तो इस चुनाव कार्यालय के लिए अनुमति प्रस्तुत कर दी जाए या फिर इस चुनाव कार्यालय को तुरंत बंद कर दिया जाए. अन्यथा इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता व चुनाव संबंधित प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ठीक तरीके से नहीं चल रहा था सर्वर
इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप कौशिक ने कहा कि चुनाव कार्यालय खोलने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया हुआ था. लेकिन सर्वर काम नहीं करने की वजह से ऐप सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा था. उसके बावजूद भी ऑफलाईन आवेदन किया गया.
जिला प्रशासन की आदेशों का होगा पालन
जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. जब तक प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान नहीं की जाए तब तक चुनावी कार्यालय बंद रखा जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश की पालना की जाएगी. अनुमति मिलने पर कार्यालय खोल दिया जाएगा.