पलवल: ट्रक चालक के साथ लूट और विरोध करने पर हत्या करने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का निवासी संतोष शुक्ला का शव ट्रक की केबिन से बरामद किया गया है.
पुलिस को सूचना मिली की NH-19 पर शुगर मिल के पास खड़े एक ट्रक में शव पड़ा है. जिसकी पहचान कानपुर के एक ट्रक ड्राइवर के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को अज्ञात लुटेरों ने पैर से बांधकर कैंटर की सीट पर लेटा दिया था. जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.