ETV Bharat / state

पहले ट्रक ड्राइवर को लटकाया उल्टा, फिर उतारा मौत के घाट - HARYANA NEWS

लूट के इरादे से पहले ट्रक ड्राइवर के पैर बांधकर उसे कैंटर की सीट पर उल्टा लेटा दिया. जब ड्राइवर इसका विरोध करने लगा तो अज्ञात लुटेरों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

पहले ट्रक ड्राइवर को लटकाया उल्टा, फिर उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : May 20, 2019, 10:17 PM IST

पलवल: ट्रक चालक के साथ लूट और विरोध करने पर हत्या करने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का निवासी संतोष शुक्ला का शव ट्रक की केबिन से बरामद किया गया है.

पुलिस को सूचना मिली की NH-19 पर शुगर मिल के पास खड़े एक ट्रक में शव पड़ा है. जिसकी पहचान कानपुर के एक ट्रक ड्राइवर के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को अज्ञात लुटेरों ने पैर से बांधकर कैंटर की सीट पर लेटा दिया था. जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई.

पहले ट्रक ड्राइवर को लटकाया उल्टा, फिर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पलवल: ट्रक चालक के साथ लूट और विरोध करने पर हत्या करने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का निवासी संतोष शुक्ला का शव ट्रक की केबिन से बरामद किया गया है.

पुलिस को सूचना मिली की NH-19 पर शुगर मिल के पास खड़े एक ट्रक में शव पड़ा है. जिसकी पहचान कानपुर के एक ट्रक ड्राइवर के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को अज्ञात लुटेरों ने पैर से बांधकर कैंटर की सीट पर लेटा दिया था. जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई.

पहले ट्रक ड्राइवर को लटकाया उल्टा, फिर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.





---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Mon 20 May, 2019, 
Subject: 20_05_palwal_murder_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





Download link 
https://we.tl/t-n7cM2TJ6Pn  

script ==========================================

एंकर :- पलवल, राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 19 पर शुगर मिल के समीप लावारिस हालत में तीन दिनों से खड़े केंटर से ड्राइवर का शव बरामद हुआ।
 पुलिस के अनुसार अज्ञात लुटेरों द्वारा पैर बांधकर ड्राईवर को केंटर की सीट पर लिटा दिया गया और विरोध करने पर उसकी हत्या की गई। पुलिस ने मामले में ट्रक मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

वीओ :- सदर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की शूगर मिल के पास लावारिस अवस्था में एक केंटर खडा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केंटर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान केंटर में पैर बंधे हुए व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान केंटर ड्राईवर 44 वर्षीय यूपी के जिला कानपुर देहात के सूरजपुर थाना अंर्तगत गोसगंज के मूसा नगर बांगर निवासी संतोष शुक्ला के तौर पर की गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि केंटर में बिल्टी को देखा तो पता चला कि ड्राईवर संतोष शुक्ला शुक्रवार को जयपुर से पुराने टायर भरकर कुंडली सोनीपत के लिए चला था। जयपुर से गुरुग्राम होते हुए चालक को मानेसर से केएमपी के रास्ते कुंडली जाना था। रविवार को नेशनल हाईवे पर शूगर मिल के पास खडे केंटर और उसमें पैर बंधे हुए मृत अवस्था में ड्राईवर पाया गया। ड्राईवर का शव चालक की सीट के पीछे बने केबिन में अंदर की तरफ फंसाया हुआ था और उसके उपर कपडे पड़े थे। पुलिस के अनुसार पैर बांधकर ड्राईवर को सीट पर लिटा दिया गया और विरोध करने पर उसकी हत्या की गई। पुलिस का मानना है कि गुडगांव जयपुर हाईवे पर मानेसर से रेवाडी की तरफ किसी जगह से केंटर में लूट के इरादे से लुटेरे चढे होंगे। मौका पाकर ड्राईवर की हत्या कर पैर बांधकर केबिन में डाल दिया और केंटर को केएमपी के रास्ते पलवल ले आए। पलवल से होडल की तरफ जाते समय शुक्रवार को गांव बामनीखेडा में लगे जाम में फंसा देख और आरोपी केंटर को नेशनल हाईवे पर शुगर मील के समीप छोडकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में ट्रक मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बाईट :- सदर थाना प्रभारी सुमन कुमार फाइल न. 2 
  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.