पलवल: प्रदेश में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पलवल का है, जहां 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ जबरन घर में दुष्कर्म किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.
ये भी पढ़ें- विशेष अवसर परीक्षा के लिए BSEH तैयार, 5 परीक्षा केंद्रों पर 1460 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
महिला थाना प्रभारी सविता रानी ने बताया कि एक नाबालिग पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि 24 जुलाई की दोपहर दो बजे वो घर से बाहर कुछ सामान लेने के लिए निकली थी. उसी दौरान प्रमोद नामक युवक जबरन पकड़कर अपने घर ले गया. जहां पर प्रमोद ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता के भाई और पिता को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि प्रमोद ने पहले भी उसके छेड़छाड़ की थी जिस संबंध में पंचायती तौर पर समझा कर छोड़ दिया गया था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.