ETV Bharat / state

पलवल: पुलिस कर्मचारियों को दिए गए मास्क और सैनीटाजर - latest lockdown news palwal

हथीन उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने पहल करते हुए पलवल जिले में पुलिस विभाग के कर्मचारी को मास्क और सैनीटाजर वितरित किए. वकील अहमद ने कहा कि पुलिस कर्मचारी अपनी जान परवाह किए बिना जनता की सुरक्षा में लगे हुए हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को संक्रमण का खतरा है. जिसके देखते हुए उन्हें सैनीटाइजर और मास्क बांटे गए.

Masks and sanitizers distributed to police in Palwal
Masks and sanitizers distributed to police in Palwal
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 10:54 AM IST

पलवल: प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोती देखने को मिल रही है. वहीं कोरोना से लोगों के बचाव के लिए सरकार और प्रशासन लगा हुआ है. आपदा की इस घड़ी में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ अपने काम में लगा हुआ है. प्रदेशभर में पुलिस प्रशासन के जवान बिना अपनी जान की परवाह किए कोरोना के खिलाफ इस जंग में एक यौद्धा की तरह मैदान में डटे हुए हैं. पुलिस के कर्मचारी लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने का भी काम कर रहें हैं.

वहीं पलवल जिले में जनता की सुरक्षा के लिए मुस्तैद पुलिसकर्मियों की सेहत को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा एक सार्थक पहल की गई है. हथीन उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनीटाइजर वितरित किए. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को करोना के खिलाफ एहतियात बरतने के निर्देश दिए.

पलवल: पुलिस कर्मचारियों को दिए गए मास्क और सैनीटाजर

हथीन उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि जिले में पुलिस विभाग के कर्मचारी अपनी जान परवाह किए बिना जनता की सुरक्षा में लगे हुए हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को सबसे अधिक संक्रमण का खतरा है. जिसके देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए सैनीटाइजर और मास्क दिए गए है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त

कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी विभाग अपना – अपना योगदान दे रहें हैं. इस आपदा के समय में सरकार, प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं और धार्मिक संस्थाएं भी लोगों की सहायता कर रहीं हैं. कोरोना से बचाव के लिए पुलिस विभाग और जनता में मास्क, सैनीटाजर वितरित किए जा रहें हैं. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

पलवल: प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोती देखने को मिल रही है. वहीं कोरोना से लोगों के बचाव के लिए सरकार और प्रशासन लगा हुआ है. आपदा की इस घड़ी में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ अपने काम में लगा हुआ है. प्रदेशभर में पुलिस प्रशासन के जवान बिना अपनी जान की परवाह किए कोरोना के खिलाफ इस जंग में एक यौद्धा की तरह मैदान में डटे हुए हैं. पुलिस के कर्मचारी लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने का भी काम कर रहें हैं.

वहीं पलवल जिले में जनता की सुरक्षा के लिए मुस्तैद पुलिसकर्मियों की सेहत को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा एक सार्थक पहल की गई है. हथीन उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनीटाइजर वितरित किए. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को करोना के खिलाफ एहतियात बरतने के निर्देश दिए.

पलवल: पुलिस कर्मचारियों को दिए गए मास्क और सैनीटाजर

हथीन उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि जिले में पुलिस विभाग के कर्मचारी अपनी जान परवाह किए बिना जनता की सुरक्षा में लगे हुए हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को सबसे अधिक संक्रमण का खतरा है. जिसके देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए सैनीटाइजर और मास्क दिए गए है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त

कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी विभाग अपना – अपना योगदान दे रहें हैं. इस आपदा के समय में सरकार, प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं और धार्मिक संस्थाएं भी लोगों की सहायता कर रहीं हैं. कोरोना से बचाव के लिए पुलिस विभाग और जनता में मास्क, सैनीटाजर वितरित किए जा रहें हैं. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.