पलवल: कोरोना का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. भारत में भी कोरोना की वजह से लॉकडाउन किया गया है. जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन का असर कंबाइन मशीन संचालकों पर भी देखने को मिल रहा है.
पंजाब से पलवल काम की तलाश में कंबाइन मशीन संचालक अब वापस जाने को मजबूर हैं. जिससे किसानों के सामने अपनी गेहूं की फसल कटाई की समस्या भी खड़ी हो गई है. पंजाब से कंबाइन मशीन लेकर आए संचालकों ने बताया कि वो कमाई के लिए कंबाइन मशीन लेकर निकले थे, लेकिन इस बार आमदनी की जगह उल्टा जेब से खर्च कर वापस लौटना पड़ रहा है.
पंजाब से कंबाइन लेकर आए जरनैल सिंह ने बताया कि इस बार गेहूं की फसल का मंडियों में अभी तक जाना नहीं हुआ है. किसानों के पास मंडियों से पैसा नहीं आया है, जिस वजह से वो अपनी फसल नहीं कटा पा रहे हैं. इसके अलावा लॉकडाउन की वजह से मशीनरी की दुकानें भी बंद है. ऐसे में वो अपनी कंबाइन की सर्विस नहीं करा पा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन: हरियाणा में बर्बादी के कगार पर 15 हजार करोड़ का पोल्ट्री व्यवसाय
वहीं दूसरे कंबाइन मालिक ने बताया कि पहले तो वो सस्ते ढाबों में खाना खा लिया करते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से होटल और ढाबे दोनों बंद हैं, ऐसे में उनके आगे खाने का संकट भी पैदा हो गया है. जिस वजह से अब वो अपने गांव वापस लौट रहे हैं.